Delhi Air Pollution: सांसों पर प्रदूषण का प्रहार, राजधानी में ग्रैप का तीसरा चरण लागू

दिल्ली में गुरुवार को हवा की गुणवत्ता बेहद खराब श्रेणी में दर्ज की गई। राजधानी की खराब हवा के चलते दिल्ली एनसीआर में गुरुवार को ग्रैप के तीसरे चरण को लागू करने का फैसला किया गया। इस दौरान गैर-जरूरी निर्माण कार्यों पर रोक रहेगी और सावर्जनिक वाहनों की संख्या भी बढ़ाई जाएगी।

दिल्ली में हवा जहरीली (फोटो साभार - ट्विटर)

मुख्य बातें
  • दिल्ली की हवा बेहद खराब
  • दिल्ली NCR में ग्रैप-3 लागू
  • गैर-जरूरी निर्माण पर रहेगी रोक
Delhi Air Pollution: दिल्ली के वायु प्रदूषण में लगातार इजाफा हो रहा है, इसके चलते अब दिल्ली-एनसीआर में ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान का तीसरा चरण लागू हो गया है। गुरुवार को वायु गुणवत्ता पैनल ने ग्रैप के तीसरे चरण के तहत प्रतिबंधों को लागू करने का निर्देश दिया है। इसके लागू होने के बाद दिल्ली मेट्रो ने अपने 20 फेरे बढ़ा दिए है, ताकि लोग अधिक से अधिक सार्वजनिक परिवहनों का इस्तेमाल करें। इससे पहले ग्रैप-2 लागू होने पर मेट्रो के 40 फेरे बढ़ाए गए थे। इस दौरान कोयले या लकड़ी पर खाना बनाने समेत कई चीजों पर रोक भी लगाई गई है।

इन चीजों पर रहेगी रोक

दिल्ली-एनसीआर में ग्रैप-3 लागू होने के बाद दिल्ली सरकार ने सभी निर्माण गतिविधियों पर रोक लगा दी है। इस दौरान रेलवे सेवाओं, मेट्रो सेवाओं, हवाई अड्डों, अंतरराज्यीय बस टर्मिनलों, रक्षा संबंधी गतिविधियों, स्वास्थ्य संबंधी गतिविधियों जैसी परियोजनाओं के लिए छूट दी गई है। इसके अलावा सड़कों की साफ-सफाई झाड़ू से नहीं होगी बल्कि उन्हें मशीनों से साफ किया जाएगा और धूल को दबाने के लिए पानी के छिड़काव को भी बढ़ाया जाएगा। बोरिंग, ड्रिलिंग, खुदाई और भराई जैसे कामों पर भी इस दौरान रोक रहेगी। इसके अलावा बस समेत सभी तर के वाहनों की संख्या भी बढ़ाई जाएगी।

दिल्ली की जहरीली हवा

दिल्ली में गुरुवार को हवा की गुणवत्ता बेहद खराब श्रेणी में दर्ज हुई। इसके साथ ही नोएडा और ग्रेटर नोएडा की हवा भी बेहद खराब ही बनी रही। सफर के अनुसार गुरुवार को राजधानी की वायु गुणवत्ता लगातार पांचवें दिन बहुत खराब श्रेणी में बनी रही। दिल्ली का एक्यूआई 346 दर्ज किया गया। राजधानी की बेहद खराब हवा के चलते दिल्ली-एनसीआर में ग्रैप-3 लागू हुआ।
End of Article
Pooja Kumari author

पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल...और देखें

Follow Us:
End Of Feed