Delhi News: पटाखे बैन के बावजूद दिल्ली में आतिशबाजी का शोर, आग की 208 घटनाओं की आई रिपोर्ट

दिल्ली में पटाखों पर बैन के बावजूद दिवाली पर जमकर आतिशबाजी हुई। जिससे आज सुबह दिल्ली की हवा फिर से जहरीली हो गई। दिवाली की रात दिल्ली में 208 जगहों पर आग की घटनाएं सामने आई हैं। जिनमें से 22 जगहों पर पटाखों की वजह से आग लगी। हालांकि इन घटनाओं में कोई घायल नहीं हुआ है।

दिवाली पर दिल्ली में हुई जमकर आतिशबाजी (फोटो साभार- ट्विटर)

Delhi News: प्रकृति के दिए तोहफे को दिल्ली वाले ज्यादा दिन सजों कर नहीं रख पाए। जिस प्रदूषण को बारिश ने धो डाला था। आज दिवाली के बाद फिर से दिल्ली धुआं-धुआं हो गई है। सुप्रीम कोर्ट द्वारा पटाखों पर लगाए गए बैन के बावजूद दिल्ली में जमकर आतिशबाजी हुई। आलम ये रहा कि दिवाली की अगली सुबह दिल्ली में फिर से जहरीली हवा फैल गई। दिवाली की रात दिल्ली के कई इलाकों से आग लगने की भी बहुत सी घटनाएं सामने आई हैं। इस दिवाली पर कुल 208 कॉल दिल्ली के फायर ब्रिगेड के पास आईं हैं। जिनमें से 22 कॉल्स पटाखों से संबंधित थी।

संबंधित खबरें

22 जगहों पर पटाखों से लगी आग

संबंधित खबरें

दिवाली की चकाचौंध के बीच दिल्ली के कई इलाकों में बीती रात को आग लगने की घटनाएं सामने आई हैं। दिल्ली अग्निशमन सेवा के पास कुल 208 मामले आग लगने के सामने आए। इनमें से 22 मामले पटाखों के कारण लगी आग के थे। हालांकि इन घटनाओं में किसी को कोई चोट नहीं आई है। इन मामलों में से सदर बाजार में आग की बड़ी घटना दर्ज हुई। सदर बाजार के डिप्टीगंज में आग बुझाने के लिए दमकल की 24 गाड़ियों को भेजा गया। जिन्हें आग पर काबू पाने में दो घंटे के करीब का समय लगा।

संबंधित खबरें
End Of Feed