Delhi: फुटपाथ पर सो रहे लोगों पर दौड़ा ट्रक, तीन की मौत

दिल्ली के शास्त्री पार्क क्षेत्र में फुटपाथ किनारे सो रहे लोगों पर अनिंयत्रित ट्रक चढ़ने से तीन लोगों की मौत हो गई।

Delhi Road Rage

प्रतिकात्मक फोटो

दिल्ली: राजधानी में सोमवार को एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। यहां शास्त्री पार्क क्षेत्र में फुटपाथ किनारे सो रहे 5 लोगों पर एक अनियंत्रित ट्रक चढ़ गया, जिससे तीन लोगों की मौत हो गई। हादसा सुबह साढ़े 4 बजे के आसपास हुआ। हादसे की जानकारी दिल्ली पुलिस को पीसीआर कॉल के जरिए मिली। पता चला कि सीलमपुर की तरफ से आता हुआ एक तेज रफ्तार ट्रक फुटपाथ डिवाइडर पर चढ़ गया, जिस पर 5 लोग सो रहे थे। हादसे में तीन पुरुषों की मौत हो गई, जिनकी पहचान की जा रही है।

इनकी हुई मौत

हादसे 2 में अन्य लोग गंभीर रूप से घायल है, जिनके नाम मुस्ताक और कमलेश हैं। फिलहाल, ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया है, जिसकी तलाश की जा रही है। घायलों को जग प्रवेश अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज कराया जा रहा है। शास्त्री पार्क पुलिस ने संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपी ड्राइवर की तलाश शुरू कर दी है।

पुलिस ने बताया कि पीड़ित बेघर थे और फुटपाथ पर सो रहे थे। इसी दौरान सोमवार सुबह एक तेज रफ्तार ट्रक आया और उन्हें कुचल दिया। आरोपी ड्राइवर को पकड़ने की कोशिश की जा रही है। मामले में आगे की जांच जारी है। तीनों मृतकों की पहचान अभी नहीं हो पाई है, जबकि घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है, जिनकी पहचान 35 वर्षीय मुस्ताक और 36 वर्षीय कमलेश के रूप में हुई है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दिल्ली (cities News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

Pushpendra kumar author

पुष्पेंद्र यादव यूपी के फतेहुपुर जिले से ताल्लुक रखते हैं। बचपन एक छोटे से गांव में बीता और शिक्षा-दीक्षा भी उसी परिवेश के साथ आगे बढ़ी। साल 2016 स...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited