Delhi Food: लाफिंग से लेकर थुकपा और टिंगमो तक, दिल्ली में यहां लीजिए लजीज तिब्बती खाने का स्वाद

दिल्ली और एनसीआर में रहने वाले नॉर्थ इस्ट और तिब्बती खाना खाने के लिए मजनू के टीला का रूख करते हैं। यहां पर कई फेमस रेस्टोरेंट्स हैं, जो बेहत ही स्वादिष्ट खाना परोसते हैं। वीकेंड पर लोगों की भीड़ देख आप यहां के स्वाद का अंदाजा लगा सकते हैं। यहां आपको कई तरह के व्यंजन खाने को मिलेंगे।

दिल्ली में तिब्बती फूड

दिलवालों की दिल्ली में आपको अलग-अलग जगहों से आए लोग, घूमने और शॉपिंग के लिए अलग-अलग जगहें और कई वैरायटी के फूड मिलेंगे। दिल्ली में खानें की फेमस जगहों में से एक मजनू का टीला भी है। आपने इसका नाम पहले भी जरूर सुना होगा। अगर नहीं तो अभी आपको दिल्ली के बारे में बहुत कुछ जानना बाकी है। मजनू का टीला के आसपास अफगानी, तिब्बती, नेपाली और भी कई कम्यूनिटी के लोग रहते हैं। कहते हैं कि यहां ज्यादातर तिब्बती लोग हैं। मजनू के टिले को इन लोगों का घर कहा जाता है। वहीं यहां का तिब्बती खाना भी काफी मशहूर है।

संबंधित खबरें

दिल्ली और एनसीआर के लोग नॉर्थ इस्ट और तिब्बती खाना खाने के लिए मजनू के टीला का रूख करते हैं। यहां पर कई फेमस रेस्टोरेंट्स हैं, जो बेहत ही स्वादिष्ट खाना परोसते हैं। वीकेंड पर यहां लोगों की भीड़ देख आप इसके स्वाद का अंदाजा लगा सकते हैं। यहां आपको कई तरह के व्यंजन खाने को मिलेंगे। साथ ही यहां तिब्बती खाने के शौकीनों के लिए भी कई सारे ऑप्शन अवेलेबल है।

संबंधित खबरें

लाफिंग

तिब्बती फूड में लाफिंग सबसे फेमस फूड में से एक है। मजनू के टीले में आपको तिब्बती व्यंजनों की वैरायटी मिलेगी। यहां के लाफिंग को आप एक बार जरूर ट्राई करें। लोगों की यहां काफी भीड़ उमड़ती है।

संबंधित खबरें
End Of Feed