भगदड़ के बाद नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर बढ़ाई गईं सुविधाएं, टिकट काउंटर और वेंडिंग मशीनों में इजाफा
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर टिकट काउंटर और वेंडिंग मशीनें बढ़ाई गईं हैं। वाले यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे ने सुविधाओं में विस्तार किया है। रेल मंत्रालय ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ से 15 फरवरी को नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ की घटनाओं की कुछ तस्वीरें हटाने को कहा है।

New Delhi Railway Station
दिल्ली: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में ट्रेन से जाने वाले यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे ने सुविधाओं में विस्तार किया है। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हाल ही में हुई भगदड़ के बाद सुरक्षा व्यवस्था के साथ टिकट काउंटर और ऑटोमेटेड टिकट वेंडिंग मशीनों की संख्या भी बढ़ाई गई है। उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु शेखर उपाध्याय ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से कहा कि अब कुंभ मेला अपने अंतिम सप्ताह में पहुंच गया है। महाशिवरात्रि के दिन आखिरी पवित्र स्नान का आयोजन होगा। इस अवसर पर हमारी तैयारियों को और बेहतर बनाने का लक्ष्य है, ताकि यात्री सुविधाओं को बढ़ाया जा सके तथा यातायात में कोई व्यवधान न हो। स्टेशन पर टिकट काउंटर, ऑटोमेटेड टिकट वेंडिंग मशीनें, खानपान सुविधाएं और सुरक्षा बढ़ाई गई हैं, ताकि श्रद्धालुओं को सुगम यात्रा का अनुभव हो।
15 अनारक्षित टिकट काउंटर
उन्होंने कहा कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर विशेष तैयारियां की गई हैं। अजमेरी गेट की ओर एक इनक्लोजर, एक एरिना और एक होल्डिंग क्षेत्र का विकास किया गया है। 15 अनारक्षित टिकट काउंटर और 10 ऑटोमेटेड टिकट वेंडिंग मशीनें चालू हो जाएंगी। वर्तमान में 10 काउंटर और पांच ऑटोमेटेड मशीनें काम कर रही हैं। इसके अलावा, यात्रियों के खानपान के लिए काउंटर लगाए गए हैं और महिलाओं के लिए एक अलग काउंटर खोला जाएगा। एक इन्क्वायरी काउंटर भी बनाया गया है ताकि किसी भी यात्री को कोई समस्या न हो और उन्हें सही दिशा मिल सके।
उन्होंने कहा कि विशेष रूप से उन स्थानों के लिए भी तैयारियां की गई हैं जहां अतिरिक्त भीड़ हो सकती है। बाहरी क्षेत्रों में भी अतिरिक्त सुरक्षा और क्राउड कंट्रोल की व्यवस्था की गई है ताकि प्लेटफॉर्म के भीतर और बाहर भीड़ को सही तरीके से नियंत्रित किया जा सके। प्रयागराज जाने वाली स्पेशल ट्रेनों को प्लेटफार्म नंबर 16 से चलाने का निर्णय लिया गया है ताकि श्रद्धालुओं को कोई असुविधा न हो और उन्हें ब्रिज की सीढ़ियों से गुजरने की आवश्यकता न हो।
हिमांशु शेखर उपाध्याय ने बताया कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर चार प्रमुख प्रवेश द्वारों की व्यवस्था की गई है। इनमें गेट नंबर 12 से लेकर गेट नंबर 8 तक यात्री प्रवेश करेंगे और इन प्रवेश द्वारों पर प्रवेश को नियंत्रित किया जाएगा। प्लेटफार्म नंबर 10 से लेकर 16 तक रिजर्व और अनरिजर्व श्रेणी के यात्रियों के लिए विशेष व्यवस्था की गई है। रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ के जवान तैनात हैं, साथ ही एक मिनी कंट्रोल रूम भी स्थापित किया गया है, जहां सीसीटीवी के माध्यम से स्थिति की निगरानी की जा रही है। यात्रियों के लिए अतिरिक्त विशेष ट्रेनें भी तैयार रखी गई हैं, ताकि अगर संख्या ज्यादा होती है तो सभी यात्रियों को बिना किसी समस्या के प्रयागराज या उनके गंतव्य तक पहुंचाया जा सके। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी रेलवे की व्यवस्थाओं की सराहना की है।
भगदड़ की घटनाओं की तस्वीरें हटाने को कहा
रेल मंत्रालय ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ से 15 फरवरी को नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ की घटनाओं की कुछ तस्वीरें हटाने को कहा है, जिनकी वजह से महिलाओं की गरिमा भंग हुई है। नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन के ‘प्लेटफार्म’ संख्या 14 के पास सीढ़ियों पर, कथित तौर पर प्रयागराज जाने वाली दो ट्रेनों की घोषणा के कारण मची भगदड़ में 18 यात्रियों की मौत हो गई थी और कई अन्य घायल हुए थे। भगदड़ से प्रभावित कुछ परिवारों के सदस्यों ने मंत्रालय से तस्वीरें और वीडियो हटाने का अनुरोध किया था।
रेलवे के एक अधिकारी ने कहा कि एक व्यक्ति ने हमें एक तस्वीर भेजकर उसे हटाने का अनुरोध किया। हमने ऐसे और वीडियो एवं तस्वीरों की पहचान करने के प्रयास शुरू किए और पाया कि कम से कम छह से अधिक ऐसे वीडियो एवं तस्वीरें प्रसारित हुई थीं। हमने ‘एक्स’ को मंच से ऐसी ही तस्वीरें और वीडियो हटाने को कहा। यह निर्देश घटना के एक दिन बाद यानी 16 फरवरी को जारी किया गया। नोटिस जारी करने के बाद कंपनी को 36 घंटे में कार्रवाई शुरू करने के लिए कहा गया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दिल्ली (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

पुष्पेंद्र यादव यूपी के फतेहुपुर जिले से ताल्लुक रखते हैं। बचपन एक छोटे से गांव में बीता और शिक्षा-दीक्षा भी उसी परिवेश के साथ आगे बढ़ी। साल 2016 स...और देखें

हरियाणा से तस्करी करके बिहार ले जा रहे थे 60 लाख की शराब; यूपी पुलिस ने धर दबोचा

आज का मौसम, 2 April 2025 IMD Weather Forecast LIVE: दिल्ली-यूपी में तीखी धूप, एमपी और राजस्थान में बारिश के आसार, इन राज्यों में ओले गिरने का अलर्ट

गाजियाबाद में 9वीं मंजिल से MBA स्टूडेंट ने लगाई छलांग, खुदकुशी की वजह आ गई सामने

Gurugram में होटल में प्रेमी के साथ छिपी थी प्रेमिका, मालिक ने चलाई ताबड़तोड़ गोलियां; 3 लोग घायल

वादियों में फर्राटा भरने के लिए हो जाएं तैयार, खोला गया जोजिला दर्रा; 32 दिन बाद कश्मीर घाटी से कनेक्ट हुआ लद्दाख
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited