Delhi: विश्व पुस्तक मेला जाने के लिए दिल्‍ली मेट्रो ने किया खास इंतजाम, इन स्टेशनों से मिलेगा टिकट

Delhi: प्रगति मैदान में शुरू हुए विश्व पुस्तक मेला के लिए दिल्‍ली मेट्रो ने अपने स्‍टेशनों पर टिकट बिक्री शुरू की है। अगर आप अपने दोस्‍तों या परिवार के साथ इस मेले में जा रहे हैं तो आपको मेले में पहुंचकर टिकट के लिए धक्‍के खाने की जरूरत नहीं है। आप मेट्रो के विभिन्‍न स्‍टेशनों से मेले का टिकट खरीद सकते हैं।

प्र‍गति मैदान में लगा विश्व पुस्तक मेला

मुख्य बातें
  • दिल्‍ली मेट्रो के दर्जनों स्‍टेशनों पर मिलेगा टिकट
  • या‍त्री मेट्रो के कस्टमयर केयर या टोकन काउंटर से ले सकेंगे टिकट
  • व्‍यस्‍क लोगों का टिकट 20 रुपये और बच्‍चों का टिकट 10 रुपये


Delhi: दिल्ली के प्रगति मैदान में विश्व पुस्तक मेला शुरू हो गया है। इस मेले में पुस्‍तक और साहित्‍य प्रेमियों की भारी भीड़ उमड़ रही है। अगर आप भी इस पुस्‍तक मेले में जाने का प्लान बना रहे हैं तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। इस मेले में जाने वाले लोगों के लिए दिल्ली मेट्रो ने खास इंतजाम किया है। अब आपको मेले में जाकर टिकट के लिए धक्‍के नहीं खाने पड़ेंगे। आप दिल्‍ली मेट्रो के चुनिंदा स्टेशनों से इस मेले का टिकट खरीद सकते हैं। डीएमआरसी ने दिल्ली हाट, जहांगीर पुरी, कश्मीरी गेट, राजीव चौक, दिलशाद गार्डन, नोएडा सेक्टर-52 और नोएडा इलेक्ट्रानिक सिटी समेत कई अन्‍य स्टेशनों से वर्ल्ड बुक फेयर की टिकट बिक्री शुरू की है।

अगर आप अपने दोस्‍तों या परिवार के साथ वर्ल्ड बुक फेयर में जाने वाले हैं तो इन स्टेशनों से आप आसानी से टिकट खरीद सकते हैं। इन स्‍टेशनों से आपको मेले का टिकट स्टेशन पर बनें कस्टमयर केयर या टोकन काउंटर पर मिलेगा। अगर रेड लाइन की बात करें तो आप रिठाला और दिलशाद गार्डन स्‍टेशन से मेले का टिकट हासिल कर सकते हैं। वहीं, येलो लाइन पर मेले का टिकट कश्मीरी गेट, राजीव चौक, दिल्ली हाट, जहांगीर पुरी, जीटीबी नगर, आईएनए और हुडा सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन पर मिल रह है। इसी तरह ब्लू लाइन पर आपको मेले का टिकट नोएडा राजेंद्र प्लेस, कीर्ति नगर, इलेक्ट्रानिक सिटी, नोएडा सेक्टर-52, इंद्रप्रस्थ, सुप्रीम कोर्ट मेट्रो स्टेशन पर मिल जाएंगी। वायलट लाइन पर सफर करने वाले यात्रियों को मेले का टिेकट आईटीओ स्‍टेशन पर मिलेगा।

कब तक चलेगा मेला, क्या है टाइमिंगबता दें कि, प्रति वर्ष आयोजित होने वाला विश्व पुस्तक मेला 25 फरवरी से शुरू प्रगति मैदान में शुरू हो चुका है। यह मेला 5 मार्च तक चलेगा। मेला आम लोगों के लिए सुबह 11 बजे से शुरू होकर रात 8 बजे तक चलेगा। इस मेले में हर साल दिल्‍ली-एनसीआर के अलावा दूसरे राज्‍यों से भी हजारों लोग पहुंचते हैं। इस बार मेले में करीब तीन से 4 लाख लोगों के आने का अनुमान है। अगर मेले के टिकट की बात करें तो एक व्‍यस्‍क व्यक्ति का शुल्क 20 रुपये है। वहीं, पांच साल से बड़े बच्चे का टिकट शुल्क 10 रुपये है। इस मेले में आपको देश-दुनिया के लगभग सभी महान लेखकों, व्यंगकारों और कविओं की शानदार रचनाएं विभिन्‍न भाषाओं में मिल जाएंगी।

End Of Feed