Tihar Jail : टिल्‍लू ताजपुरिया हत्‍याकांड के बाद बड़ा एक्‍शन, तिहाड़ जेल के 99 अधिकारियों का हुआ तबादला

Tihar Jail : तिहाड़ जेल में प्रिंस तेवतिया और टिल्‍लू ताजपुरिया की हत्‍या के बाद गुरुवार को प्रशासन ने बड़ा कदम उठाया है। यहां पर तैनात 99 अ‍धिकारियों का ट्रांसफर कर दिया गया है। अनुमान है कि आगे भी ऐसे ही तबादले हो सकते हैं।

तिहाड़ जेल। (सांकेतिक फोटो)

Tihar Jail : तिहाड़ जेल को देश भर में सबसे सुरक्षित जेल माना जाता है, लेकिन हाल ही में यहां पर हुए दो गैंगवार की वजह से व्‍यवस्‍था पर सवाल उठने लगे हैं। जेल की सुरक्षा व्‍यवस्‍था पर जवाब देते हुए डीजी जेल ने गुरुवार शाम बताया कि तिहाड़ जेल के 90 से अधिक अधिकारियों का ट्रांसफर कर दिया गया है। बता दें कि ये फेरबदल तिहाड़ जेल में हुई गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया की हत्‍या के बाद किया गया है। हालांकि इससे पहले यहां पर लॉरेंस बिश्नोई गैंग के सदस्य प्रिंस तेवतिया को भी मौत के घाट उतार दिया गया था। एक अधिकारी के मुताबिक, महानिदेशक (जेल) संजय बेनीवाल ने सहायक अधीक्षक, उपाधीक्षक, प्रधान वार्डर और वार्डर सहित 99 अधिकारियों के तबादले के आदेश दिए हैं। बताया जा रहा है जेल की सुरक्षा को देखते हुए आने वाले दिनों कुछ और लोगों के ट्रांसफर भी हो सकते हैं, ताकि गैंगवार की घटनाओं पर विराम लग सके।

संबंधित खबरें

इनका ये है कहना

तिहाड़ जेल के ही एक बड़े अधिकारी ने बताया है कि टिल्‍लू ताजपुरिया की हत्‍या को जेल प्रशासन ने बहुत ही गंभीरता से लिया था। जेल में तैनात अधिकारी और कर्मचारियों की लापरवाही के कारण ही दुर्दांत अपराधियों के हौसले और बुलंद हो जाते हैं। जेल अधिकारी ने कहा कि यह कदम एक मजबूत संदेश देने के लिए उठाया गया है कि कर्तव्यों का पालन करने में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। ताजपुरिया हत्‍याकांड के बाद व्‍यवस्‍थाओं केा बदलने की दृष्टि से भी इस कदम को उठाया गया है। यदि आगे जरूरत लगती है तो ऐसे बदलाव और किए जाएंगे।

संबंधित खबरें

बेरहमी से हुई थी ताजपुरिया की हत्‍या

संबंधित खबरें
End Of Feed