टिल्लू ताजपुरिया हत्याकांड : तमिलनाडु विशेष पुलिस के सात कर्मी निलंबित, वापस राज्य भेजे जाएंगे
तमिलनाडु पुलिस ने अपने सात कर्मियों को निलंबित कर दिया है और उन्हें वापस बुलाया है। तमिलनाडु विशेष पुलिस जेल परिसर में सुरक्षा उपलब्ध कराती है।
टिल्लू ताजपुरिया हत्याकांड
गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया की हत्या के वक्त तिहाड़ जेल में ड्यूटी पर तैनात तमिलनाडु विशेष पुलिस (टीएनएसपी) के सात कर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। उन पर घटना के वक्त कथित तौर पर मूक दर्शक बने रहने का आरोप है। इन्हें वापस तमिलनाडु भेजा जाएगा। जेल अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।
तमिलनाडु पुलिस को पत्र लिखा था पत्र
यह कदम तब उठाया गया है जब दिल्ली कारागार के महानिदेशक संजय बेनीवाल ने तमिलनाडु पुलिस को पत्र लिखकर उनसे अपने कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा था। जेल के एक अधिकारी ने बताया कि टीएनएसपी के अधिकारियों के साथ उनके कर्मियों की लापरवाही के संबंध में एक बैठक भी की गई जिसमें उन्होंने अपने कर्मियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।
एक जेल अधिकारी ने कहा, तमिलनाडु पुलिस ने अपने सात कर्मियों को निलंबित कर दिया है और उन्हें वापस बुलाया है। तमिलनाडु विशेष पुलिस जेल परिसर में सुरक्षा उपलब्ध कराती है। बता दें कि ताजपुरिया की कथित तौर पर प्रतिद्वंद्वी गोगी गिरोह के चार सदस्यों- दीपक उर्फ तीतर, योगेश उर्फ टुंडा, राजेश और रियाज खान ने मंगलवार की सुबह हत्या कर दी थी।
बुरी तरह जख्मी टिल्लू पर बरसाईं लातें
सोशल मीडिया पर तिहाड़ जेल का एक सीसीटीवी वीडियो सामने आया, जिसमें दिखाया गया है कि गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया पर सुरक्षाकर्मियों के सामने उस वक्त भी हमला किया गया था, जब पुलिसकर्मी उसे चार कैदियों द्वारा चाकू मारने के बाद ले जा रहे थे। तीतर टिल्लू पर लात बरसा रहा था और पुलिसकर्मी मूकदर्शक बने हुए थे।
इस फुटेज में देखा जा सकता है कि लहूलुहान हो चुका टिल्लू बदहवास होकर जमीन पर पड़ा है, जिसे पुलिसकर्मी बाहर लेकर आ रहे हैं। वहीं, दीपक तीतर कुछ कहता हुआ दिखा। जैसे ही पुलिसकर्मी टिल्लू को बाहर लेकर आते हैं वैसे ही दीपक तीतर भी बाहर आता है और टिल्लू को लातों से जमकर मारने लगता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दिल्ली (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव हासिल किया। कई मीडिया संस्थानों में मिले अनुभव ने ...और देखें
छत्तीसगढ़ के गरियाबंद में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, मुठभेड़ में 12 नक्सली ढेर; 3 कुकर बम बरामद
शामली में एसटीएफ का बड़ा एक्शन, मुठभेड़ में इनामी बदमाश समेत 4 ढेर
फरीदाबाद में भतीजी से रेप के दोषी को 20 साल की सजा, कोर्ट ने जुर्माना भी लगाया
आज का मौसम, 21 January 2025 IMD Winter Weather Forecast LIVE: दिल्ली-एनसीआर में गर्मी का एहसास, कश्मीर में आज बर्फबारी के आसार, जानें अन्य राज्यों का मौसम
Bihar Weather Today: बिहार में कड़ाके की ठंड और घने कोहरे की दोहरी मार, डेहरी में 6 डिग्री रहा पारा, जानें कल के मौसम का हाल
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited