Times Now Summit 2025: मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता बोलीं - मुगल, अफगान, तैमूर और पिछली सरकारों ने दिल्ली को लूटा
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता आज यानी शुक्रवार 28 मार्च को टाइम्स नाउ समिट के दूसरे दिन मंच पर पहुंची। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री चुने जाने की कहानी बतायी और साथ ही पिछली सरकारों पर हमला करते हुए कहा कि मुगल, अफगान, तैमूर और पिछली सरकारों सभी ने दिल्ली को लूटा।

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता
टाइम्स नाउ समिट के दूसरे दिन दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने बड़ी ही बेबाकी से अपनी बातें रखीं। टाइम्स नाउ और टाइम्स नाउ नवभारत की एडिटर इन चीफ नाविका कुमार के साथ बातचीत में उन्होंने अपने छात्र जीवन से मुख्यमंत्री बनने तक के सफर पर बात की। इस दौरान मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि मुगल, अफगान, तैमूर और पिछली सरकार सभी ने दिल्ली को लूटा है।
टाइम्स नाउ समिट 2025 के मंच पर सीएम रेखा गुप्ता से पूछा गया कि आपने बजट भाषण के दौरान बशीर बद्र का एक शेर कहा, 'दिल की बस्ती, पुरानी दिल्ली है... जो भी गुजरा है उसने लूटा है।' ये इल्जाम किस-किस पर? इस पर उन्होंने कहा, देखिए न, दिल्ली कितनी बार उजड़ी और कितनी बार बसी। हर बार आपको दिखाई देगा कि यहां तो जो रक्षक था, वही भक्षक बन गया। दिल्ली को लूटा ही, किसी ने दिया नहीं। मुगल, अफगान, तैमूर, पिछली सरकारें... हमेशा लूटकर अपना घर भरा।
जनता ने भगवान बनाया, लेकिन आपने क्या किया...
उन्होंने कहा, 10 इतना बढ़िया जनादेश मिला। इतिहास में कभी नहीं हुआ कि आपको 70 में से 67 सीटें मिल गईं। भगवान बना दिया जनता ने। इतना विश्वास किया जनता ने। लेकिन आपने क्या किया? शराब घोटाला, क्लासरूम घोटाला, बस घोटाला… सबके सामने है। दिल्ली पूरा देख रही है। केवल फ्रीबीज दिखाकर आपने दिल्ली में इंफ्रास्ट्रक्चर ने नाम पर जीरो काम किया। कोई नया अस्पताल नहीं, कोई नया फ्लाईओवर नहीं, कोई नया कॉलेज नहीं... सिस्टम में आपने क्या कैपिटल एक्सपेंडिचर किया। आज भी अस्पतालों में जरूरी मशीनों की कमी है।
छात्र राजनीति ने आज के लिए तैयार किया
इससे पहले उन्होंने याद करते हुए बताया कि कैसे यूनिवर्सिटी की छात्र राजनीति ने उन्हें पॉलिटिक्स के लिए तैयार किया। तब समझ आया कि अगर कुछ करना है तो टेबल की दूसरी तरफ जाना होगा। क्योंकि टेबल के बाहर की तरफ आप चिल्ला सकते हैं, लेकिन टेबल की दूसरी तरफ जाकर आप कुछ बदल सकते हैं।
उन्होंने बताया कि वह तीन बार MCD चुनाव जीतीं और उस दौरान अलग-अलग कमेटियों में रही। MCD स्कूलों में छात्रों की ड्रेस बदलने का काम उन्होंने किया, ताकि सरकारी स्कूल के बच्चे भी अच्छी ड्रेस पहनें और प्राइवेट स्कूल के बच्चों की तरह आत्मविश्वास से स्कूल जाएं। उन्होंने कहा, सिस्टम में रहकर सोसाइटी के लिए कुछ करने का शौक मुझे शुरू से था।
मुख्यमंत्री बनने की कहानी
रेखा गुप्ता ने कहा कि 28 साल बाद जब दिल्ली में भाजपा बहुमत में आई तो उन्हें नहीं लगा था कि वह मुख्यमंत्री बन जाएंगी। उन्हें विधायक बनने या ज्यादा से ज्यादा मंत्री बनने की उम्मीद थी। उन्होंने कहा, हमने तो साल 2015 और 2020 में जब आंधियां चल रही थीं, तब भी चुनाव लड़ा और हार गए। हारने के दूसरे दिन से ही फिर से हमने काम शुरू कर दिया था। इस बार चुनाव जीतने के बाद मुख्यमंत्री बनने वालों की लिस्ट आने लगी तो हमने सबकुछ पार्टी पर छोड़ दिया। उन्होंने कहा, शाम को विधायक दल की बैठक बुलाई गई तो मैं भी मीटिंग में गई। उन्होंने याद करते हुए कहा कि इस दौरान मैं एक सीनियर नेता से मिली और उनसे कहा एंग्जाइटी हो रही है कि क्या होगा? तब उन्होंने कहा कि नहीं होगा तो कोई बात नहीं। तब मैंने कहा अगर बन गई तो क्या होगा, इसको लेकर एंग्जाइटी है। इस दौरान उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि मुख्यमंत्री बनने के लिए नके पास फोन आया था। उन्होंने कहा, हमारी पार्टी में निर्णय सामूहिक होता है। रेखा गुप्ता ने कहा, मेरा मुख्यमंत्री पद के लिए चुना जाना सरप्राइज था और यह सरप्राइज काफी खूबसूरत था, जिसे में कभी भूल नहीं सकती।
शीशमहल में नहीं रहूंगी
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने साफ किया कि वह शीशमहल में नहीं रहेंगी। उन्हें अभी तक सरकारी घर नहीं मिला है। उन्होंने बताया कि उन्होंने अपने घर के पास ही सड़क पर अपना दफ्तर बना लिया है, जो लोग आते हैं, उनसे वहीं मिल लेती हैं। उन्होंने कहा, शीशमबल में जो करोड़ों रुपये खर्च हुए हैं। उस पर किसी मुख्यमंत्री का मलमल के गद्दे पर लेटने का हक नहीं है, उस पैसे से फ्लाइओवर के नीचे जीने वाले लोगों के लिए घर बन सकते थे। झुग्गी में रहने वालों के अधिकार के पैसे से शीशमहल बना। दिल्ली में हजारों लोगों के पास शौचालय नहीं है, लेकिन आपने करोड़ों का टॉयलेट बनाया।
ये भी पढ़ें - चारधाम यात्रा में रील बनाने वालों की खैर नहीं, बिना दर्शन बैरंग लौटा दिए जाएंगे घर
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा, आपने दिल्ली के स्लम एरिया के लिए आपने कुछ नहीं सोचा। उन्होंने कहा, AAP ने नारा दिया 'भाई हो तो केजरीवाल जैसा', जो बहन के घर को शराब से भर दे। ताकि उसका पति दारू पीकर घर में झगड़ा करे, मार-पिटाई करे। झुग्गी-बस्तियों में महिलाओं के नहाने के लिए शौचालय तक नहीं है, इस बारे में उन्होंने नहीं सोचा। हमने इस मद में 700 करोड़ का बजट रखा है, झुग्गी वालों को समानता का हक देने की शुरुआत है।
इसके अलावा सीएम रेखा गुप्ता ने पिछली AAP सरकार पर हमला करते हुए कहा कि एक-एक सेक्टर जिसकी रिपोर्ट आ रही है, उसमें हजारों करोड़ का घपला, घोटाला हुआ और सिस्टम को खत्म करने की प्लानिंग हुई।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दिल्ली (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

खबरों की दुनिया में लगभग 19 साल हो गए। साल 2005-2006 में माखनलाल चतुर्वेदी युनिवर्सिटी से PG डिप्लोमा करने के बाद मीडिया जगत में दस्तक दी। कई अखबार...और देखें

कार चला रहे 15 साल के लड़के ने घर के बाहर खेल रही 2 साल की मासूम को कुचला, आरोपी के पिता को मिली जमानत

शरीयत के खिलाफ कोई UCC मान्य नहीं, उत्तराखंड में मुसलमानों की राय नहीं ली गई : मौलाना शहाबुद्दीन रिजवी

Weather Today: दिल्ली-एनसीआर में बढ़ा तापमान, गर्मी का प्रकोप झेलने के लिए हो जाएं तैयार, जानें मौसम का हाल

मेरठ के बाद सहारनपुर में दिखा फिलिस्तीन झंडा, घंटाघर पर फ्लैग लहराने वाले 60 लोगों पर मुकदमा दर्ज, 5 गिरफ्तार

आज का मौसम, 01 April 2025 IMD Winter Weather Forecast LIVE: दिल्ली-एनसीआर में थमा हवाओं का दौर, अब बढ़ेगा तापमान, झेलनी पड़ेगी गर्मी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited