Delhi News: दिल्ली में भी अतुल सुभाष जैसा मामला, ससुराल की प्रताड़ना से तंग आया युवक, फांसी लगाकर घोंटा जिंदगी का गला

बेंगलुरु में एआई इंजीनियर अतुल सुभाष खुदकुशी मामले के बाद दिल्ली के मॉडल टाउन में भी एक युवक ने अपनी ससुराल की प्रताड़ना से तंग आकर सुसाइड कर लिया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

Delhi News

दिल्ली में भी अतुल सुभाष जैसा मामला

Delhi News: अभी अतुल सुभाष सुसाइड केस से लोग सही से उभर भी नहीं पाए थे कि दिल्ली के मॉडल टाउन इलाके में एक युवक ने सुसाइड कर लिया है। युवक ने ससुराल वालों की प्रताड़ना से तंग आकर इतना बड़ा कदम उठाया। पुलिस ने बताया कि मृतक युवक का उसकी पत्नी से तलाक का केस चल रहा था। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मृतक शव को जब्त करके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस ने घटनास्थल से साक्ष्य एकत्रित करते हुए मृतक के फोन को जब्त कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है।

अतुल सुभाष जैसी घटना दिल्ली में

बीते दिनों बेंगलुरु में एक एआई इंजीनियर अतुल सुभाष ने पत्नी की प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या कर ली थी। सुसाइड करने से पहले अतुल ने एक वीडियो रिकॉर्ड की थी, जो आज भी सोशल मीडिया पर वायरल है। इस वीडियो में अतुल सुभाष ने आपबीती बताई थी, जिसके बाद से पुरुषों के अधिकारों को लेकर लोगों के मन में कई सवाल आने लगे। इस मामले से लोग अभी सही से उभर भी नहीं पाए थी कि दिल्ली के मॉडल टाउन में एक युवक ने पत्नी और ससुराल वालों से तंग आकर सुसाइड कर लिया। मृतक की पहचान पुनीत खुराना के तौर पर हुई है। पुनीत ने मॉडल टाउन के कल्याण विहार में स्थित अपने घर फांसी लगाकर आत्महत्या की है।

ये भी पढ़ें - लखनऊ में सनसनीखेज वारदात, होटल का कमरा बना मौत का मैदान, एक परिवार के 5 लोगों की हत्या

पत्नी से बातचीत का ऑडियो आया सामने

घटनास्थल पर मौजूद पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुनीत का उनकी पत्नी के साथ तलाक का मुकदमा चल रहा था। उनकी करीब 8 साल पहले शादी हुई थी। कपल की कोई संतान नहीं थी और इनके बीच दिन-प्रतिदिन विवाद बढ़ता ही जा रहा था। बढ़ते विवाद के चलते पुनीत की पत्नी उन्हें छोड़कर 2 साल पहले ही पिता के घर चली गई थी। इसके बाद दोनों ने आपसी सहमति से तलाक लेने का फैसला लिया। बताया जा रहा है कि इसके बाद दोनों के बीच साझेदारी को लेकर विवाद चल रहा था, फिर अचानक युवक ने सुसाइड कर लिया। पुलिस ने बताया कि सुसाइड से पहले पुनीत ने अपनी पत्नी से बात की थी। इन दोनों के बीच हुई बातचीत की 20 मिनट की ऑडियो तेजी से वायरल हो रही है। इस ऑडियो में पुनीत ने अपनी पत्नी को सुबह यू ट्यूब तर असलियत दिखाने की धमकी दी थी।

फंदे से लटका मिला युवक का शव

इस रिकॉर्डिंग से यह बात भी सामने आई है कि इन दोनों के बीच कारोबार में साझेदारी को लेकर विवाद हुआ था। सोमवार-मंगलवार की रात बातचीत करने के बाद मंगलवार दोपहर में पुनीत ने अपने घर में खुदकुशी कर ली। पुलिस ने बताया कि परिजनों ने पुनीत के शव को फंदे से लटका देखा और तुरंत उसे उतारकर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित किया। पुलिस ने पुनीत के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की जांच के लिए पुलिस ने मृतक के मोबाइल फोन को जब्त कर लिया है। बताया जा रहा है कि पुतिन ने आत्महत्या करने से पहले एक वीडियो भी बनाई है। लेकिन इस बात को लेकर पुलिस अधिकारियों द्वारा अभी तक कोई पुष्टि नहीं की गई है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दिल्ली (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

varsha kushwaha author

वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डे...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited