यात्रीगण कृपया ध्यान दें.. आज घने कोहरे के कारण 25 ट्रेनें लेट, देखें लिस्ट
Trains Running Late due to Fog: घने कोहरे के कारण दिल्ली आने वाली 25 ट्रेनें अपने निर्धारित समय से देरी से चल रही है। ट्रेनों के लेट होने से यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है। अगर आप भी आज ट्रेन का सफर करने वाले हैं, तो प्लेटफॉर्म पर जाने से पहले लेट ट्रेनों की लिस्ट जरूर देख लें।
सांकेतिक फोटो
Trains Running Late: दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के कई जिलों में घने कोहरे का कहर देखने को मिल रहा है। जिससे विजिबिलिटी कम होने से यातायात पर गहरा प्रभाव पड़ रहा है। खासतौर पर ट्रेनें और फ्लाइट्स अपने तय समय से देरी से चल रही हैं। आज सुबह भी देश के 18 राज्य घने कोहरे की आगोश में रहे। धुंध का सबसे ज्यादा प्रभाव दिल्ली, पंजाब और हरियाणा में देखने को मिला। घने कोहरे के कारण विजिबिलिटी भी काफी कम हो गई। जिसके चलते आज भी कई ट्रेनें और फ्लाट्स तय समय से लेट हैं। भारतीय रेलवे के अनुसार कोहरे की वजह से दिल्ली आने वाली 25 ट्रेनें देरी से चल रही हैं।
मालवा एक्सप्रेस 6 घंटे लेट
आज घने कोहरे के कारण कई ट्रेनों का संचालन प्रभावित हुआ है। कुछ ट्रेनें अपने तय समय से 6-8 की देरी से भी चल रही हैं। ट्रेन नंबर 12,919 मालवा एक्सप्रेस आज 6 घंटे से ज्यादा लेट है। वहीं ट्रेन नंबर 12414 पूजा सुपरफास्ट एक्सप्रेस अपने तय समय से 8 घंटे लेट है। ट्रेन नंबर 12801 पुरुषोत्तम एक्सप्रेस और ट्रेन नंबर 14207 पद्मावत एक्सप्रेस 3 घंटे की देरी से चल रही है। इसके अलावा ट्रेन नंबर 12393 संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस और ट्रेन नंबर 15743 फरक्का एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से ढाई घंटे की देरी से चल रही है। ट्रेन नंबर 12559 शिव गंगा एक्सप्रेस 2 घंटा और ट्रेन नंबर 15273 जानकी एक्सप्रेस आधा घंटा लेट चल रही है।
ये भी पढ़ें - पहाड़ों-सुरंगों के बीच रोमांचक होगा सफर, इस साल पूरा होगा ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल मार्ग; यहां बनेंगे 12 स्टेशन
ट्रेनें देरी से पहुंच रहीं गंतव्य स्टेशन
कोहरे के कारण ट्रेनें देरी से अपने गंतव्य स्थान तक पहुंच रही है। ट्रेन नंबर 22437 हमसफर एक्सप्रेस ढ़ाई घंटे से अधिक देरी से दिल्ली के स्टेशन पर पहुंची है। वहीं ट्रेन नंबर 12417 प्रयागराज एक्सप्रेस भी प्रयागाज पहुंचने में आधे घंटे लेट हुई। ट्रेन नंबर 15127 काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस को दिल्ली पहुंचने में ढाई घंटे की देरी हुई। वहीं ट्रेन नंबर 12447 उत्तर प्रदेश संपर्क क्रांति एक्सप्रेस 1.5 घंटे और ट्रेन नंबर 22181 गोंडवाना एक्सप्रेस साढ़े तीन घंटे लेट दिल्ली पहुंची है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दिल्ली (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल और रोड इंफ्रास्ट्रक्चर, डेवलपमेंट, मौसम, क्राइम, ...और देखें
आज का मौसम, 12 January 2025 IMD Winter Weather Forecast LIVE: पश्चिमी विक्षोभ ने बदला मौसम का मिजाज, आज इन राज्यों बारिश और बर्फबारी का अलर्ट
बारिश के बाद दिल्ली-NCR की वायु गुणवत्ता में सुधार, आज भी बारिश के आसार; जानें कितना पहुंचा AQI
Kerala Rape Case: नाबालिग ने 62 लोगों पर लगाया रेप का आरोप, आरोपियों की धर पकड़ जारी; 7 और गिरफ्तार
Mahakumbh 2025: यमुना घाट पर वाटर लेजर शो का औद्योगिक विकास मंत्री ने किया उद्घाटन, पानी में दिखेगी कुंभ कथा, अद्भुत होगा नजारा
मुंबई पुलिस के पेपर में पकड़ा गया 'मुन्ना भाई', माइक्रोफोन डिवाइस लगाकर चीटिंग कर रहा था परीक्षार्थी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited