दिल्ली के इन टॉप इलाकों में अक्सर रहता है भीषण जाम, जानें क्या है इसकी वजह

हाल ही में दिल्ली ट्रैफिक पुलिस द्वारा एक सर्वे किया गया, जिसमें राजधानी के 62 इलाकों में ट्रैफिक की समस्या सबसे अधिक बताई गई। इसमें से टॉप 25 स्थान ऐसे हैं, जहां अक्सर लोगों को ट्रैफिक जाम की समस्या का सामना करना पड़ता है।

Delhi Traffic Jam

दिल्ली के इन टॉप इलाकों में अक्सर रहता है भीषण जाम

Delhi: दिल्ली के कई इलाके ऐसे हैं, जहां आप कभी भी चलें जाएं आपको जाम का सामना करना ही पड़ेगा। पीक ऑवर में यहां की स्थिति और खराब हो जाती है। वाहनों की लंबी कतार देखने को मिलती है। इस स्थित को सही से समझने के लिए जाम वाले इलाकों को चिन्हित किया गया है। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एक सर्वेक्षण में राजधानी के 62 स्थानों को चिन्हित किया है, जहां अक्सर ट्रैफिक जाम की समस्या रहती है।

रेलवे स्टेशनों और आईएसबीटी के पास सबसे अधिक जाम

जानकारी के अनुसार, इन 62 स्थानों में से कई इलाके रेलवे स्टेशन, आईएसबीटी और मेट्रो स्टेशन के नजदीक हैं। यहां वाहनों एवं पैदल यात्रियों का लगातार दबाव रहता है। इनमें नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के पास भवभूति मार्ग और चेम्सफोर्ड रोड, आईएसबीटी कश्मीरी गेट और आनंद विहार रेलवे और बस टर्मिनल जोन शामिल हैं। यातायात पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा "इन इलाकों में न केवल निजी और सार्वजनिक वाहन बल्कि ऑटो-रिक्शा, टैक्सी और ई-रिक्शा भी पूरे दिन जगह के लिए धक्कम-धक्का करते नजर आते हैं।"

पिछले कुछ हफ्तों में किया गया यह सर्वेक्षण एक आंतरिक अध्ययन का हिस्सा है और इसमें क्षेत्रीय कर्मी और सीसीटीवी विश्लेषण से प्राप्त जानकारी शामिल है। वर्तमान में, यातायात पुलिस भीड़भाड़ कम करने के उपाय शुरू करने के लिए विभिन्न नागरिक और बुनियादी ढांचा एजेंसियों को पत्र लिखने से पहले सूची को परिष्कृत कर रही है। अधिकारी ने बताया कि आकलन को अंतिम रूप देने के बाद वे इसे लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी), दिल्ली नगर निगम (एमसीडी), दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) और अन्य एजेंसियों के साथ स्थान-विशिष्ट सुझावों के साथ साझा कर सकते हैं।

62 इलाकों में यह टॉप 22 इलाके शामिल

जानकारी के अनुसार, मध्य और दक्षिणी दिल्ली की कई मुख्य सड़कों पर ऑफिस ऑवर के दौरान वाहनों की संख्या में भारी वृद्धि देखी जाती है। इन इलाकों में शादीपुर चौक, चिराग दिल्ली, खानपुर, मूलचंद के पास लाला लाजपत राय मार्ग और नीला गुंबद शामिल हैं। इसके अलावा पूर्वी दिल्ली में निजामुद्दीन ब्रिज से सराय काले खां तक का मार्ग तथा निकटवर्ती रिंग रोड का हिस्सा सुबह और शाम के समय हमेशा जाम रहता है। दिल्ली को आस-पास के राज्यों से जोड़ने वाले प्रवेश और निकास बिंदुओं पर भी भारी भीड़ देखी जा रही है। इनमें कालिंदी कुंज और डीएनडी पहुंच मार्ग (नोएडा की ओर) और कापसहेड़ा बॉर्डर (गुरुग्राम की ओर) शामिल हैं।

इसके अलावा दिल्ली के नई दिल्ली रेलवे स्टेशन, आनंद विहार रेलवे, आनंद विहार बस टर्मिनल, आईएसबीटी कश्मीरी गेट, चेम्सफोर्ड रोड, नरायाणा फ्लाईओवर, पंजाबी बाग क्लब रोड, मुकरबा चौक, अप्सरा बॉर्डर, शाहदरा, मोरी गेट, द्वारका-पालम कॉरिडोर, बुराड़ी 100 फीट रोड, मयूर विहार फेज 1 और नोएडा लिंक रोड में भी अक्सर जाम की स्थिति बनी रहती है। उम्मीद है कि यातायात पुलिस आने वाले सप्ताहों में अन्य विभागों से संपर्क करते समय पिछले अध्ययनों की समीक्षा करेगी और व्यावहारिक समाधान सुझाएगी।

(इनपुट - भाषा)

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दिल्ली (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

varsha kushwaha author

वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डे...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited