Delhi News: दुर्घटनाग्रस्त हुई टोयोटा कार, सड़क किनारे रेलिंग से टकराई, एक की मौत

Delhi News: दिल्ली में सत्यवती फ्लाईओवर पर टोयोटा कार नियंत्रण खोकर सड़क किनारे लगी रेलिंग से टकरा गई। इस दुर्घटना में कार चालक की मौत हो गई है।

Toyota Car Collides With Roadside Railing in Delhi

दिल्ली सड़क हादसा

तस्वीर साभार : IANS

Delhi News: दिल्ली में कई सड़क घटनाओं की खबरें सामने आ रही है। हाल ही में उत्तर पश्चिमी दिल्ली में एक कार हादसे का शिकार हो गई है। कथित तौर पर टोयोटा कार चालक के नियंत्रण खोने के कारण ये दुर्घटना हुई है। पुलिस के अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि अनियंत्रित हुई कार सड़क किनारे लगी लोहे की रेलिंग से जाकर टकरा गई। लोहे रेलिंग से हुई टक्कर के कारण कार में बैठे एक व्यक्ति की मौत हो गई। हादसे की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

सड़क दुर्घटना में एक की मौत

पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि घटना सत्यवती फ्लाईओवर पर हुई थी। दुर्घटना के बारे में पुलिस को सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची। पुलिस द्वारा मृतक की पहचान कर ली गई है। मृतक की पहचान रंजन वर्मा के रूप में की गई है। पुलिस ने बताया कि ये सड़क दुर्घटना कार के नियंत्रण खोने के कारण हुई थी।

इस घटना पर बात करते हुए एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, "पुलिस टीम मौके पर पहुंची और एक टोयोटा इनोवा कार को दुर्घटनाग्रस्त हालत में पाया। एक घायल राजन वर्मा को तुरंत डीसीबी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।" पुलिस ने मामले की पूछताछ की तो जानकारी मिली की वर्मा ने वाहन से नियंत्रण खो दिया था और सत्यवती फ्लाईओवर के सेंट्रल वर्ज पर लोहे की रेलिंग से उनकी कार टकरा गई। इस भीषण घटना से उनके सीने में घातक चोटें आईं थी। आगे बात करते हुए पुलिस अधिकारी ने कहा कि भारतीय दंड संहिता की प्रासंगिक धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है और जांच शुरू की गई है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दिल्ली (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited