इंडिया गेट से लेकर सी-हेक्सागन तक मंगलवार को ये रास्ते दिल्ली में रहेंगे बंद, देख लीजिए पूरी लिस्ट

Delhi Traffic Advisory: सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के मौके पर मंगलवार को मध्य दिल्ली में मैराथन के कारण यातायात प्रभावित रहेगा।परामर्श के अनुसार, मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम से शुरू होने वाली ‘रन फॉर यूनिटी’ मैराथन में लगभग 7,700 लोग हिस्सा लेंगे।

दिल्ली में मंगलवार को बंद रहेंगे कई रास्ते (फाइल फोटो)

मुख्य बातें
  • दिल्ली में मंगलावर को कई इलाकों में ट्रैफिक रहेगा बाधित
  • दिल्ली मैराथन के कारण यातायात होगा प्रभावित
  • सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के मौके पर मैराथन

Delhi Traffic Advisory: दिल्ली में मंगलवार (29 October 2024) को कई इलाकों में यातायात बाधित रहेगी। किसी इलाके में सड़क पूरी तरह से बंद रहेगी तो कहीं आंशिक रूप से। मंगलवार को इंडिया गेट से लेकर सी-हेक्सागन तक यातायात बाधित रहेगा। दिल्ली ट्रैफिक विभाग ने मंगलवार के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी कर दी है।

दिल्ली मैराथन के कारण यातायात बाधित

मिली जानकारी के अनुसार सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के मौके पर मंगलवार को मध्य दिल्ली में मैराथन के कारण यातायात प्रभावित रहेगा।परामर्श के अनुसार, मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम से शुरू होने वाली ‘रन फॉर यूनिटी’ मैराथन में लगभग 7,700 लोग हिस्सा लेंगे। परामर्श में कहा गया है कि वाहन चालकों को सूचित किया जाता है कि सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर ‘राष्ट्रीय एकता दिवस’ के उत्सव के हिस्से के रूप में मंगलवार सुबह सात बजकर 40 मिनट पर मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम के गेट संख्या एक से ‘रन फॉर यूनिटी’ मैराथन को हरी झंडी दिखाई जाएगी। इस मैराथन में करीब 7,700 प्रतिभागी हिस्सा लेंगे।

End Of Feed