काम की खबर: गणतंत्र दिवस पर दिल्ली में इन वाहनों की एंट्री बैन, पढ़ें ट्रैफिक एडवाइजरी

Traffic Advisory: गणतंत्र दिवस के रिहर्सल और मुख्य समारोह के मद्देनजर, नोएडा ट्रैफिक विभाग ने अपना ट्रैफिक प्लान जारी किया है। गणतंत्र दिवस कार्यक्रम समाप्त होने तक दिल्ली की सीमा में मालवाहक वाहनों का प्रवेश पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा।

फाइल फोटो।

Traffic Advisory: गणतंत्र दिवस के रिहर्सल और मुख्य कार्यक्रम को देखते हुए नोएडा ट्रैफिक विभाग ने अपना ट्रैफिक प्लान जारी कर दिया है। इस ट्रैफिक प्लान के मुताबिक 22 जनवरी की रात 10 बजे से 23 जनवरी के रिहर्सल खत्म होने तक और 25 जनवरी की रात 10 बजे से गणतंत्र दिवस कार्यक्रम खत्म होने तक दिल्ली की सीमा में मालवाहक वाहनों का पूरी तरह से प्रवेश वर्जित रहेगा।

मालवाहक वाहनों की नो एंट्री

जरूरी सामान ढोने वाले वाहनों को छोड़कर यह सभी प्रकार के मालवाहक वाहनों पर लागू होगा। यातायात एडवाइजरी के मुताबिक दिल्ली में गणतंत्र दिवस फुल ड्रेस परेड रिहर्सल तथा गणतंत्र दिवस परेड के अवसर पर यह प्लान जारी किया गया है। जनपद गौतमबुद्धनगर से दिल्ली राज्य में प्रवेश कर अन्यत्र जाने वाले मालवाहक (भारी, मध्यम व हल्के) वाहनों का सुरक्षा के दृष्टिकोण से दिल्ली राज्य में प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।

कई रास्ते डायवर्ट

यह वाहन डायवर्जन किए गए मार्गों का प्रयोग कर अपने गंतव्य की ओर जा सकेंगे। जिनमें चिल्ला रेड लाइट (बॉर्डर) से दिल्ली राज्य प्रवेश कर अन्यत्र जाने वाले वाहन चिल्ला रेड लाइट से यू-टर्न लेकर नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे से ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे होकर अपने गंतव्य की ओर जा सकेंगे।

End Of Feed