Delhi Traffic Advisory: दिलजीत दोसांझ का लाइव म्यूजिक कॉन्सर्ट, दो दिन इन रास्तों से बचकर चलें

दिल्ली में शनिवार और रविवार को दिलजीत दोसांझ के म्यूजिक कॉन्सर्ट का आयोजन जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में होगा। जिसके मद्देनजर ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की गई है। इस दौरान कई रास्तें बंद किए गए है और रूट डायवर्जन भी किया गया है। ऐसे में घर से बाहर निकलने से ट्रैफिक एडवाइजरी जरूर पढ़ लें।

दिलजीत दोसांझ के शो के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी

Delhi Traffic Advisory For Diljit Dosanjh Concert: दिल्ली में आज से दो दिन तक दिलजीत दोसांझ का लाइव म्यूजिक कॉन्सर्ट है। जिसका आयोजन 26 और 27 अक्टूबर को जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में होगा। जिसे देखते हुए दिल्ली यातायात पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। इस दौरान कई रूट डायवर्ट किए गए हैं। साथ ही लोगों को भी सलाह दी गई है कि भीड़भाड़ से बचने के लिए आज पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करें।

इन रास्तों से लें स्टेडियम में एंट्री

दिलजीत दोसांझ का "दिल-लुमिनाटी" कॉन्सर्ट आज शाम 7 बजे से 10 बजे तक जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित होने वाला है। जिसके लिए दर्शकों को स्टेडियम के गेट नंबर 2, 5, 6, 14 और 16 से प्रवेश करना होगा। वहीं गेट नंबर एक और 15 को आपातकालीन स्थिति के लिए आरक्षित किया गया है। ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से अपील की है कि कॉन्सर्ट के दौरान वे जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम, भीष्म पितामह मार्ग, लोधी रोड और लाला लाजपत राय मार्ग और आसपास के रास्तों से दूरी बनाए रखें।

पार्किंग की व्यवस्था

ट्रैफिक पुलिस के अनुसार पार्किंग की व्यवस्था जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम कॉम्प्लेक्स, सीजीओ स्कोप कॉम्प्लेक्स, सुनहरी पुला बस डिपो, सेवा नगर बस डिपो और कुशक नाला में की गई है।

End Of Feed