दिल्ली में आज IND vs BAN का T20 मैच, इन रास्तों पर लगेगा लंबा जाम; पढ़ें Traffic Advisory

Delhi Traffic Advisory: दिल्ली में आज भारत-बांग्लादेश के बीच होने वाले टी-20 मैच को लेकर ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की गई है। ट्रैफिक पुलिस ने बताया कि कई रास्तों पर लंबा जाम लग सकता है, जिस वजह से लोगों को परेशानी हो सकती है। ऐसे में आप ट्रैफिक एडवाइजरी देख कर ही घर से निकलें।

फाइल फोटो।

Delhi Traffic Advisory: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज भारत-बांग्लादेश के बीच दूसरा टी-20 मैच खेला जाना है। इस वजह से आज सड़कों पर लंबा जाम दिख सकता है। इसे लेकर ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की गई है। बता दें कि यह मैच अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच शाम सात बजे से शुरू होगा, लेकिन लोग पांच बजे से ही पहुंचने लगेंगे। ऐसे में सड़कों पर जाम की स्थिति बनेगी, क्योंकि आज वर्किंग डे भी है और शाम के वक्त सड़कों पर ज्यादा ट्रैफिक रहता है।

इन रास्तों पर लग सकता है जाम

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने बताया कि शाम पांच बजे से लेकर सात बजे तक और रात 10 बजे से 12 बजे तक सड़क पर जाम की स्थिति तो बनेगी ही, साथ ही स्टेडियम के आस-पास के मेट्रो स्टेशनों पर भी भीड़ दिखेगी। ट्रैफिक पुलिस ने कहा कि शाम के दौरान पीक आवर्स रहेगा, तो राजघाट, दिल्ली गेट, आईटीओ, तिलक ब्रिज, आईपी फ्लाईओवर क्रॉसिंग के आस पास जाम लग सकता है। इसके अलावा बहादुरशाह जफर मार्ग, डीडीयू मार्ग, कोटला रोड, तिलक मार्ग, मथुरा रोड, सिकंदरा रोड, इंद्रप्रस्थ मार्ग, आसफ अली रोड, जवाहरलाल नेहरू मार्ग और नेताजी सुभाष मार्ग पर भी जाम लगने की संभावना है।

दर्शकों के लिए फ्री शटल की सुविधा

आपको बता दें कि स्टेडियम में पार्किंग की व्यवस्था काफी कम है, जिस वजह से पार्किंग के लिए स्टेडियम से बाहर भी व्यवस्था की गई है। बताया गया कि दर्शकों के लिए फ्री शटल सर्विस की सुविधा उपलब्ध रहेंगी, जहां से वे आसानी से स्टेडियम तक पहुंच सकते हैं। इसके साथ ही पैदल चलने वालों का भी ध्यान रखा गया है। पैदल चलने वाले लोगों के लिए फुटपाथ के किनारे बैरिकेडिंग की गई है। साथ ही अवैध पार्किंग पर सख्त नजर रखी जाएगी।
End Of Feed