दिल्ली में ट्रेड फेयर को लेकर ट्रैफिक एडवाइजरी जारी, घर से निकलने से पहले जरूर पढ़ लें

दिल्ली में ट्रेड फेयर को लेकर ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की गई है। इसमें बताया गया है कि ट्रेड फेयर के दौरान जाम में फंसने से कैसे बचा जा सकता है। इसलिए, घर से निकलने से पहले ट्रैफिक एडवाइजरी जरूर पढ़ लें।

सांकेतिक फोटो।

दिल्ली पुलिस ने राष्ट्रीय राजधानी में आयोजित होने वाले दो सप्ताह तक चलने वाले भारत अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले (IITF) से पहले ट्रैफिक एडवाइजरी जारी किया। बता दें कि प्रगति मैदान में 14 से 27 नवंबर तक व्यापार मेले का आयोजन किया जा रहा है। इसमें प्रतिदिन लगभग 60,000 विजिटर्स के आने की उम्मीद है, और वीकेंड व छुट्टियों पर यह संख्या संभावित रूप से 1.5 लाख तक पहुंच सकती है।

इन रास्तों पर लग सकता जाम

ट्रैफिक एडवाइजरी के अनुसार, मथुरा रोड, भैरों मार्ग, रिंग रोड, शेरशाह रोड और पुराना किला रोड पर यातायात जाम लग सकता है। मेले में शामिल न होने वाले लोगों को परेशानी मुक्त यात्रा सुनिश्चित करने के लिए इन सड़कों से बचने या बायपास करने की सलाह दी गई है। ट्रेड फेयर में व्यपार से जुड़े लोगों को 14 से 18 नवंबर तक प्रवेश की अनुमति दी जाएगी। यह कार्यक्रम 19 नवंबर से सुबह 9.30 बजे से शाम 7.30 बजे के बीच आम जनता के लिए खुला रहेगा।

इन गेट से मिलेगी एंट्री

जानकारी के अनुसार, व्यापार मेले में गेट संख्या 5-ए, 5-बी, 7, 8 और 9 पर प्रवेश बैन रहेगा। विजिटर्स गेट संख्या 1, 4, 6 और 10 से प्रवेश कर सकते हैं, जबकि प्रदर्शक गेट संख्या 1, 4, 5-बी और 10 से प्रवेश कर सकते हैं। मीडिया कर्मियों को गेट 5-बी से प्रवेश की अनुमति होगी, जबकि आईटीपीओ अधिकारी गेट 1 और 9 से प्रवेश कर सकते हैं। किसी भी दिन शाम 5.30 बजे के बाद प्रवेश की अनुमति नहीं होगी।

End Of Feed