Delhi Traffic Advisory: दिल्ली में कल मैराथन को लेकर ट्रैफिक एडवाइजरी जारी, बंद रहेंगी ये सड़कें
दिल्ली में रविवार को कई सड़कें बंद रह सकती हैं, क्योंकि मैराथन का आयोजन हो रहा है। इसलिए घर से निकलने से पहले अपडेट जान लें।
दिल्ली में ट्रैफिक।
दिल्ली में मैराथन
पुलिस के मुताबिक रविवार को जेएलएन स्टेडियम में 'रन फॉर गुड हैपनिंग' मैराथन का आयोजन किया जाएगा। मैराथन में दिल्ली के सभी हिस्सों से लगभग 2,000 लोगों के भाग लेने की उम्मीद है।
ट्रैफिक एडवाइजरी जारी
दिल्ली की यातायात पुलिस की ओर से जारी परामर्श के मुताबिक रविवार को सुबह छह बजे से 8.30 बजे तक भीष्म पितामह मार्ग, कोटला रेड लाइट, लोधी रोड, जोर बाग रोड, दयाल सिंह/सीजीओ रोड आदि पर आवश्यकता के अनुसार यातायात को विनियमित/परिवर्तित किया जाएगा।
मेट्रो का करें उपयोग
इसमें कहा गया है कि यात्रियों से सहयोग करने और सार्वजनिक परिवहन, विशेषकर मेट्रो सेवाओं का अधिकतम उपयोग करने का अनुरोध किया जाता है।
परामर्श में कहा गया है कि अंतरराज्यीय बस अड्डा (आईएसबीटी), रेलवे स्टेशन और हवाईअड्डे की ओर जाने वाले यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे पर्याप्त समय के साथ सावधानीपूर्वक अपनी यात्रा की योजना बनाएं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दिल्ली (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited