Delhi Traffic Advisory: दिल्ली में PM शपथ ग्रहण को लेकर कई सड़कें बंद, पुलिस ने जारी की एडवाइजरी, पढ़कर ही निकलें बाहर

Delhi Traffic Advisory: दिल्ली में आज रविवार को पीएम का शपथ ग्रहण समारोह है, जिस वजह से कई सड़कें बंद रहने वाली है। शपथ ग्रहण समारोह को लेकर कई प मद्देनजर व्यापक इंतजाम किए गए हैं। वहीं करीब 1100 ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को भी तैनात किया गया है।ऐसे में घर से बाहर निकलने से पहले एक बार ट्रैफिक एडवाइजरी पढ़क ही निकलें-

Delhi Traffic Advisory

फाइल फोटो।

Delhi Traffic Advisory: दिल्ली में आज रविवार 9 जून को प्रधानमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह होना है। इसे देखते हुए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है, जिसे देखकर ही घर से बाहर निकलें, नहीं तो आप जाम में फंस सकते हैं और काफी देर तक ट्रैफिक से जूझना पड़ सकता है। ट्रैफिक एडवाइजरी में बताया गया कि रविवार को रफी मार्ग से होते हुए मदर टेरेसा क्रिसेंट मार्ग, विजय चौक का पूरा इलाका और नई दिल्ली के कई इलाके दिल्ली पुलिस अपने कंट्रोल में ले लेगी। दिल्ली में टैफिक को लेकर DCP प्रशांत गौतम ने शपथ ग्रहण समारोह को लेकर कई व्यापक इंतजाम किए हैं। उन्होंने करीब 1100 ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को इस तैनात किए हैं, जिससे की ट्रैफिक व्यवस्था को सुगम बनाया जा सके।

प्राइवेट गाड़ी की एंट्री बंद

बताया गया है कि आज रविवार दोपहर दो बजे से इन इलाकों में कोई प्राइवेट गाड़ी नहीं जा पाएगी, जिस गाड़ी का पास होगा, केवल उसी की एंट्री होगी, क्योकि ये पूरा कंट्रोल्ड एरिया होगा। बता दें कि प्रधानमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह में वीवीआईपी मूवमेंट के चलते सुरक्षा कारणों से यह फैसला लिया गया है।

सुरक्षा बल रहेंगे तैनात

इस दौरान हजारों सुरक्षाकर्मी, परैमिलिट्री फोर्स के जवान और एनएसजी कमांडो तैनात रहेंगे। साथ ही कई स्तर की सुरक्षा व्यवस्था होगी। आसपास की ऊंची इमारतों पर स्नाइपर तैनात रहेंगे। बताया गया कि नौ और 10 जून को धारा 144 लागू रहेगी। इन दो दिनों में दिल्ली में कोई भी चीज जैसे पैराग्लाइडर, हॉट बलून उड़ाने पर पाबंदी रहेगी।

DCP ट्रैफिक प्रशांत गौतम ने किए इंतजामशपथ समारोह को लेकर DCP ट्रैफिक प्रशांत गौतम ने कई पुख्ता इंतजाम किए हैं। उन्होंने इसे लेकर कहा कि, "आज शपथ ग्रहण समारोह के मद्देनजर हमने व्यापक इंतजाम किए हुए हैं। करीब 1100 ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। हमने ट्रैफिक एडवाइजरी भी अपलोड कर दी है।"

चप्पे-चप्पे पर निगरानी

वही, एयरपोर्ट से लेकर नई दिल्ली इलाके में वीवीआईपी मूवमेंट के चलते ट्रैफिक प्लान तैयार किया गया है। इसलिए, कई रास्ते खुलते और बंद होते रहेंगे। नई दिल्ली के तीन-चार फाइव स्टार होटलों में अलग अलग देशों के राष्ट्रध्यक्ष रुकेंगे। साथ ही उन होटलों के बाहर कड़ी सुरक्षा होगी। हर होटल में सुरक्षा के लिए डीसीपी रैंक का अधिकारी वेन्यू कमांडर होगा। इसके अलावा सीसीटीवी कैमरों से निगरानी होगी और इसका कंट्रोल रूम कर्तव्यपथ थाने पर होगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दिल्ली (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

Devshanker Chovdhary author

देवशंकर चौधरी मार्च 2024 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं और बतौर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। टाइम्स नाउ सिटी टीम में वह इंफ्रा...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited