Delhi: भूलकर भी न जाएं इन रास्तों पर, 15 अगस्त को रहेगा ट्रैफिक डायवर्जन; गाजीपुर में सड़क धंसी तो बदले रूट
गाजीपुर डेयरी फार्म रोड पर सड़क का एक हिस्सा धंसने से यातायात प्रभावित है। इसके लिए ट्रैफिक डायवर्जन किया गया है। साथ स्वतंत्रता दिवस के लिए वैकल्पिक मार्ग सुझाए गए हैं।
दिल्ली ट्रैफिक एडवाइजरी
- गाजीपुर डेयरी फार्म रोड पर सड़क का एक हिस्सा धंसा
- सड़क मरम्मतीकरण के लिए ट्रैफिक डायवर्जन
- स्वतंत्रता दिवस के लिए सुझाए गए वैकल्पिक मार्ग
दिल्ली के गाजीपुर इलाके से गुजरने वाले लोगों के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की गई है। दरअसल, भीषण बारिश के कारण सीवर लाइन क्षतिग्रस्त होने से गाजीपुर डेयरी फार्म रोड पर यातायात प्रभावित रहेगा। यहां मरम्मत का कार्य तेजी से चल रहा है। अब आनंद विहार से आने वाले और नोएडा की ओर जाने वाले यात्री खिचरीपुर रोड पर उपयोग कर सकते हैं। उधर, नोएडा और वसुंधरा से आने वाले वाहन चालक खिचरीपुर/चांदपुर सिनेमा रोड से आगे गंतव्य की ओर जा सकेंगे।
दिल्ली पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी में कहा है कि जब तक इस क्षतिग्रस्त हिस्से की मरम्मत पूर्ण रूप से नहीं हो जाती तब तक लोगों को वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करना होगा। हालांकि, मुख्य मार्ग में इस तरह की समस्या उत्पन्न होने से रोजाना आवाजाही करने वाले लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ेगा।
यह भी पढ़ें - कानपुर सेंट्रल और लखनऊ के अलावा इस स्टेशन पर भी रुकेगी आनंद विहार-अयोध्या कैंट वंदे भारत ट्रेन, यह है टाइमिंग-किराया
इतने बजे से रहेगा प्रतिबंध
इधर, 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस को लेकर राजधानी के कई क्षेत्रों में ट्रैफिक डायवर्जन रहेगा। खासकर, राजधानी से सटी सीमाओं पर कई तरह के प्रतिबंध रह सकते हैं। भारी वाहनों को सोमवार रात 10 बजे से मंगलवार दोपहर 12 बजे तक शहर में प्रवेश करने पर प्रतिबंध था। अब बुधवार की रात 10 बजे से गुरुवार दोपहर 12 बजे तक शहर में प्रवेश करने पर प्रतिबंध लागू रहेगा।
पुलिस की सलाह के अनुसार, 15 अगस्त के लिए व्यापक कानून- व्यवस्था और यातायात लागू रहेगा। आवश्यक सेवा प्रदाताओं जैसे हॉस्पिटल इत्यादि को व्यवधान से बचने के लिए ऑक्सीजन सिलेंडर जैसी मुख्य और महत्वपूर्ण चीजें आपूर्ति और स्टॉक कर लें। वाहन चालकों से नियमों का पालन करने के लिए कहा गया है।
यहां बदला रहेगा ट्रैफिक- अंतरराज्यीय बसों का रिंग रोड पर महाराणा प्रताप आईएसबीटी कश्मीरी गेट और सराय काले खां के मध्य गुरुवार को मध्य रात्रि से सुबह 11 बजे तक आवागमन प्रतिबंधित रहेगा।
- गाजियाबाद से आने वाली बसों को भोपुरा चुंगी रोड और वजीराबाद रोड से आईएसबीटी तक भेजा जाएगा।
- धौलाकुआं से आने वाली बसों को आईएसबीटी कश्मीरी गेट में प्रवेश करने से पहले पंजाबी बाग, आजादपुर और अखाड़ा चांदगी राम की ओर डायवर्ट किया जाएगा।
- आईएसबीटी फरीदाबाद (बदरपुर बॉर्डर) के बीच चलने वाली बसों को सराय काले खां पर रोक दिया जाएगा। या उन्हें धौलाकुआं और अन्य वैकल्पिक मार्गों से आगे बढ़ाया जाएगा।
- बुद्ध विहार के पास रिंग रोड के ऊपरी लूप पर किसी भी बस को यू टर्न लेने की अनुमति नहीं दी जाएगी। इसके बजाय उन्हें वजीगाबाद या चंदगीराम अखाड़ा की ओर मोड़ दिया जाएगा।
- लोनी बॉर्डर जाने वाली बसें वजीराबाद ब्रिज से होकर जाएंगी, जबकि गाजियाबाद जाने वाली बसें आईएसबीटी ब्रिज से गुजरेंगी।
- डीटीसी बसों सहित स्थानीय सिटी बसें गुरुवार मध्य रात्रि से रात 11 बजे तक आईएसबीटी कश्मीरी गेट और एनएच-24 के बीच रिंग रोड से बचेंगी और वैकल्पिक मार्ग का इस्तेमाल करेंगी।
- लाल किला, जामा मस्जिद और दिल्ली मुख्य रेलवे स्टेशन तक जाने वाली बसें कम कर दी जाएंगी या फिर उनके मार्ग में परिवर्तन किया जाएगा। हालांकि, स्वतंत्रता दिवस की सुबह 11 बजे यातायात सामान्य हो जाएगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दिल्ली (cities News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
पुष्पेंद्र यादव यूपी के फतेहुपुर जिले से ताल्लुक रखते हैं। बचपन एक छोटे से गांव में बीता और शिक्षा-दीक्षा भी उसी परिवेश के साथ आगे बढ़ी। साल 2016 स...और देखें
कानपुर IIT छात्रा से ACP ने किया रेप, शादी की बात छिपाकर किया कांड; अब हुआ ये काम
मां विंध्यवासिनी धाम में लगेगा 76 किलो का चांदी का दरवाजा, बिहार से आए श्रद्धालु ने दिया दान
Mahila Samman Yojana: क्या है सीएम महिला सम्मान योजना? किसे मिलेंगे 1 हजार; ऐसे करें रजिस्ट्रेशन और उठाएं लाभ
केरल में बड़ा सड़क हादसा, ट्रक ने 4 छात्राओं को ट्रक ने मारी टक्कर; सभी की मौत
Tamil Nadu में भारी बारिश, खोले गये बांध; कई जिलों में स्कूल बंद
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited