दिल्ली में बारिश से बढ़ी परेशानी, पानी में तैरती नजर आई बस; ट्रैफिक एडवाइजरी जारी

Delhi Traffic Advisory: दिल्ली में सोमवार की शुरुआत बारिश के साथ हुई। बारिश के बाद कई जगहों पर जलजमाव की समस्या उतपन्न हो गई। इससे ट्रैफिक व्यवस्था बुरी तरह प्रभावित हो गई। इसको लेकर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने वाहन चालकों के लिए एडवाइजरी जारी की है।

बारिश के बाद जाम।

मुख्य बातें
  • भारी बारिश से कई जगहों पर जलजमाव।
  • दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी।
  • बारिश के बाद कई जगहों पर लंबा जाम।

Delhi Traffic Advisory: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोमवार सुबह मौसम सुहाना रहा। शहर के कई इलाकों में झमाझम बारिश हुई। हालांकि, इसका असर ट्रैफिक पर देखने को मिला। बारिश के बाद ट्रैफिक व्यवस्था बुरी तरह प्रभावित हो गई। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी भी जारी की है। ट्रैफिक पुलिस ने कहा कि सत्य निकेतन बस स्टैंड के पास भारी जलभराव के कारण सफदरजंग से धौला कुआं की ओर जाने वाले रिंग रोड पर यातायात प्रभावित है। ट्रैफिक पुलिस ने बताया कि इन रूट पर जाने से बचें।

कैसा रहा दिल्ली का मौसम?

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, दिल्ली का न्यूनतम तापमान 26.2 डिग्री सेल्सियस पर बना रहा जो इस मौसम के लिए सामान्य तापमान है। आईएमडी ने बताया कि अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस के करीब रहने का अनुमान है। इस दौरान, सुबह साढ़े आठ बजे तक आर्द्रता 88 प्रतिशत दर्ज की गई। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी में पूर्वाह्न 11 बजे तक वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 83 दर्ज किया गया, जो ‘संतोषजनक’ श्रेणी में आता है।

दिल्ली में बारिश का अलर्ट

इधर, आईएमडी ने बताया कि दिल्ली एनसीआर में अभी मौसम सुहाना बना रहेगा। रुक-रुक कर रिमझिम बारिश के चलते पारे में गिरावट दर्ज की जाएगी, लेकिन इसके साथ ही मौसम विभाग ने बारिश का येलो अलर्ट भी जारी किया है। आईएमडी के मुताबिक, अचानक मौसम बिगड़ सकता है और लोगों को मूसलाधार बारिश का सामना करना पड़ सकता है। एनसीआर में लगातार हो रही इस बारिश के कारण लोगों को उमस से तो निजात मिलती दिखाई दे रही है, लेकिन जलभराव और अन्य कारणों से उनकी दिक्कतें बढ़ सकती हैं। बारिश के बाद सड़कों का हाल बुरा हो जाता है। लोगों को घंटो ट्रैफिक समस्या से जूझना पड़ता है।

End Of Feed