Delhi Weather: भारी बारिश से जाम हुईं दिल्ली की सड़कें, वाहनों की लंबी कतारों ने बढ़ाई सिरदर्दी; वीकेंड होगा पानी-पानी

दिल्ली के कुछ हिस्सों में बारिश होने से यातायात बाधित हो गया है। सड़कों पर वाहनों की लंबी कतारे नजर आ रही हैं।

फोटो

Delhi Rain: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली-एनसीआर के कई हिस्सों में शनिवार को बारिश हुई, जिससे यातायात बाधित हो गया और जगह-जगह जलभराव हो गया। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बताया कि दिल्ली में शनिवार सुबह न्यूनतम तापमान 25.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 1.2 डिग्री कम है। IMD ने शनिवार को दिन में बादल छाए रहने और गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई है। यहां अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है। वहीं, नोएडा में दोपहर दो बजे के बाद मूसलाधार बारिश से सड़कों में जलभराव देखने को मिला, जिससे लोगों को आवागमन में खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
पूर्वी दिल्ली के कई इलाकों में बारिश हुई। दिल्ली यातायात पुलिस ने बताया कि बारिश होने से रोहतक रोड पर यातायात प्रभावित हुआ है। सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, ''नांगलोई से टीकरी बॉर्डर की ओर जाने वाले रोहतक रोड पर गड्ढों और जलभराव के कारण यातायात प्रभावित है। कृपया मुंडका से जाने से बचें और वैकल्पिक मार्ग अपनाएं।

दिल्ली की सड़कों में भरा पानी

दिल्ली में शुक्रवार को भी भारी बारिश हुई और शहर के कई इलाकों में जलभराव हो गया। आईएमडी ने बताया कि लोधी रोड वेधशाला में शुक्रवार रात 11.30 बजे से शनिवार देर रात 2.30 बजे तक 12 मिलीमीटर बारिश हुई। इसी अवधि में रिज वेधशाला में 5.8 मिलीमीटर और आयानगर वेधशाला में 1.6 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। सुबह साढ़े आठ बजे सापेक्षिक आर्द्रता का स्तर 92 प्रतिशत दर्ज किया गया।
End Of Feed