किसान आंदोलन: शाम होते ही जाम से हांफी राजधानी दिल्ली, नोएडा-कालिंदी कुंज बॉर्डर पर रेंग-रेंगकर चले वाहन

Traffic Jam in Delhi and Noida News: महामाया से लेकर नोएडा गेट तक भी दो किलोमीटर लंबा जाम दिखाई दिया। इसके अलावा कालिंदी कुंज यमुना पुल भी गाड़ियों की कतारें लगी रहीं। दिल्ली-नोएडा-दिल्ली (DND) फ्लाईओवर भी गाड़ियों की पी-पी सुनाई देती रही।

Traffic Jam

दिल्ली-नोएडा में कई किलोमीटर लंबा जाम

Traffic Jam in Delhi and Noida: किसानों ने 13 फरवरी को दिल्ली के लिए कूच करने का ऐलान किया। किसानों की इस घोषणा के बाद से ही दिल्ली एंट्री करने वाले सभी बॉर्डर को सील कर दिया गया। यहां भारी सुरक्षा और बैरिकेटिंग लगाई गई और सभी गाड़ियों की चेकिंग की जाने लगी। इसका असर यह हुआ कि आज सुबह से ही दिल्ली और नोएडा जाम की चपेट में आग गए। सुबह-सुबह ऑफिस के लिए कई कर्मचारी देर से दफ्तर पहुंचे और जरूरी काम से जा रहे लोगों को भी काफी परेशानी उठानी पड़ी।

राजधानी में शाम को भी यही नजारा देखने को मिला और दिल्ली-एनसीआर की कोई भी एसी सड़क नहीं दिखाई दी, जहां लंबा जाम नहीं मिला। खास कर दिल्ली की ओर से जाने वाली सड़कों पर कई किलोमीटर लंबा जाम दिखाई दिया। नोएडा-कालिंदी कुंज बॉर्डर पर करीब 5 किलोमीटर का जाम लगा, जिस कारण यहां गाड़ियां रेंग-रेंगकर चलती दिखाई दीं। भीषण जाम के चक्कर में दफ्तर से निकले कर्मचारी घंटों बाद अपने घर पहुंच सके।

दिल्ली-नोएडा-दिल्ली बॉर्डर पर भी वाहनों की कतारें

आलम यह रहा कि महामाया से लेकर नोएडा गेट तक भी दो किलोमीटर लंबा जाम दिखाई दिया। इसके अलावा कालिंदी कुंज यमुना पुल भी गाड़ियों की कतारें लगी रहीं। दिल्ली-नोएडा-दिल्ली (DND) फ्लाईओवर भी गाड़ियों की पी-पी सुनाई देती रही, जिस कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।

सिंघु बॉर्डर पर घंटों फंसे रहे लोग

राजधानी दिल्ली की ओर जाने वाली हर सड़क पर ऐसा जाम रहा कि लोग घंटों सड़क पर ही खड़े रह गए। न्यूज एजेंसी एएनआई की ओर से जारी किए वीडियो में सिंघु बॉर्डर के एक तरफ भीषण जाम दिखाई दिया, यहां वाहनों की लंबी कतार दिखाई दी। इसके अलावा गाजीपुर बॉर्डर पर भी जाम दिखाई दिया। किसान आंदोलन के चलते राजधानी दिल्ली को जाम से रोकने के लिए पुलिस के सारे इंतजाम धरे-धरे के धरे रह गए और जाम खुलवाने के लिए पुलिस भी शाम तक हांफती नजर आई।

पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

किसान आंदोलन के चलते दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है। पुलिस ने बताया, सिंघु बॉर्डर को पूरी तरह सील कर दिया गया है। मुकरबा चौक पर ट्रैफिक डायवर्जन किया गया है। मुकरबा चौक पर, हरियाणा जाने के इच्छुक वाहन लोनी बॉर्डर की ओर या मधुबन चौक की ओर रिंग रोड की ओर जा सकते हैं। इसके अलावा डीएनडी फ्लाईवे पर पिकेट/चेकिंग की तैनाती के कारण डीएनडी फ्लाईवे के दोनों कैरिजवे पर यातायात प्रभावित रहने की उम्मीद है। नोएडा से दिल्ली और नोएडा से दिल्ली जाने वाले यात्रियों को चिल्ला बॉर्डर मार्ग लेने की सलाह दी जाती है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दिल्ली (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited