किसान आंदोलन: शाम होते ही जाम से हांफी राजधानी दिल्ली, नोएडा-कालिंदी कुंज बॉर्डर पर रेंग-रेंगकर चले वाहन

Traffic Jam in Delhi and Noida News: महामाया से लेकर नोएडा गेट तक भी दो किलोमीटर लंबा जाम दिखाई दिया। इसके अलावा कालिंदी कुंज यमुना पुल भी गाड़ियों की कतारें लगी रहीं। दिल्ली-नोएडा-दिल्ली (DND) फ्लाईओवर भी गाड़ियों की पी-पी सुनाई देती रही।

दिल्ली-नोएडा में कई किलोमीटर लंबा जाम

Traffic Jam in Delhi and Noida: किसानों ने 13 फरवरी को दिल्ली के लिए कूच करने का ऐलान किया। किसानों की इस घोषणा के बाद से ही दिल्ली एंट्री करने वाले सभी बॉर्डर को सील कर दिया गया। यहां भारी सुरक्षा और बैरिकेटिंग लगाई गई और सभी गाड़ियों की चेकिंग की जाने लगी। इसका असर यह हुआ कि आज सुबह से ही दिल्ली और नोएडा जाम की चपेट में आग गए। सुबह-सुबह ऑफिस के लिए कई कर्मचारी देर से दफ्तर पहुंचे और जरूरी काम से जा रहे लोगों को भी काफी परेशानी उठानी पड़ी।

संबंधित खबरें

राजधानी में शाम को भी यही नजारा देखने को मिला और दिल्ली-एनसीआर की कोई भी एसी सड़क नहीं दिखाई दी, जहां लंबा जाम नहीं मिला। खास कर दिल्ली की ओर से जाने वाली सड़कों पर कई किलोमीटर लंबा जाम दिखाई दिया। नोएडा-कालिंदी कुंज बॉर्डर पर करीब 5 किलोमीटर का जाम लगा, जिस कारण यहां गाड़ियां रेंग-रेंगकर चलती दिखाई दीं। भीषण जाम के चक्कर में दफ्तर से निकले कर्मचारी घंटों बाद अपने घर पहुंच सके।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
End Of Feed
लेटेस्ट न्यूज