दिल्ली के इस इलाके में लगेगा जाम! कई महीनों तक मिलेगा भारी ट्रैफिक; देखें एडवाइजरी
दिल्ली पुलिस ने आगरा कैनाल रोड पर चल रहे निर्माण कार्य के चलते खादर पुलिया जंक्शन पर आने वाले महीनों में भारी जाम लगने की आशंका जताई है। इसको देखते हुए पुलिस ने दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों से आने वाले लोगों के लिए वैकल्पिक मार्ग बताए हैं।
फाइल फोटो।
दिल्ली पुलिस ने बुधवार को ट्रैफिक एडवायजरी जारी करते हुए बताया है कि खादर पुलिया जंक्शन पर आने वाले दिनों में यातायात बाधित हो सकता है। इस समस्या से बचने के लिए यात्रियों को वैकल्पिक मार्ग अपनाने की सलाह दी गई है। एडवायजरी के अनुसार, आगरा कैनाल रोड पर पुल और दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे के निर्माण कार्य के कारण जंक्शन पर ट्रैफिक जाम की संभावना बढ़ गई है। पुलिस का कहना है कि आसपास के राज्यों से आने वाले यात्रियों की संख्या में वृद्धि और निर्माण गतिविधियों के चलते जंक्शन पर लगातार भीड़भाड़ हो रही है। यह स्थिति आने वाले कुछ महीनों तक बनी रह सकती है।
ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी
फरीदाबाद से नोएडा जाने वाले यात्रियों को मथुरा रोड और रोड नंबर 13 का उपयोग करने की सलाह दी गई है। वहीं, नोएडा से दिल्ली जाने वाले यात्रियों को डीएनडी फ्लाईओवर का उपयोग करने का सुझाव दिया गया है, ताकि ट्रैफिक जाम से बचा जा सके।
यात्रियों से निर्देशों का पालन करने की अपील
पुलिस ने यात्रियों से अपील की है कि सुगम यातायात सुनिश्चित करने और भीड़भाड़ कम करने के लिए वैकल्पिक मार्गों और दिए गए निर्देशों का पालन करें। एडवायजरी में कहा गया है कि इससे समय की बचत होगी और ट्रैफिक में अनावश्यक देरी से बचा जा सकेगा। यात्रियों को सलाह दी गई है कि यात्रा के दौरान ट्रैफिक अपडेट पर नजर रखें और निर्धारित मार्गों का ही उपयोग करें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दिल्ली (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
देवशंकर चौधरी मार्च 2024 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं और बतौर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। टाइम्स नाउ सिटी टीम में वह इंफ्रा...और देखें
Rajasthan में मिशन मोड पर भर्तियां, 7674 नर्सिंग ऑफिसर की पोस्टिंग के आदेश; हेल्थ डिपार्टमेंट में भरे जाएंगे 20 हजार पद
Bihar Police का जनवरी का रिपोर्ट कार्ड जारी, 2 मुठभेड़ में 3 अपराधी ढेर
Ghaziabad में स्टील कारोबारी के घर करोड़ों की डकैती, पुलिस पर भड़के MLA नंद किशोर गुर्जर
Delhi Pollution: दिल्ली में AQI में गिरावट के चलते GRAP-3 लागू, नहीं कर पायेंगे ये काम!
'मुंबई लोकल' में हत्या का प्रयास, सनकी ने की चाकूबाजी; महिलाओं के साथ की अभद्रता
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited