दिल्ली के इस इलाके में लगेगा जाम! कई महीनों तक मिलेगा भारी ट्रैफिक; देखें एडवाइजरी

दिल्ली पुलिस ने आगरा कैनाल रोड पर चल रहे निर्माण कार्य के चलते खादर पुलिया जंक्शन पर आने वाले महीनों में भारी जाम लगने की आशंका जताई है। इसको देखते हुए पुलिस ने दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों से आने वाले लोगों के लिए वैकल्पिक मार्ग बताए हैं।

फाइल फोटो।

दिल्ली पुलिस ने बुधवार को ट्रैफिक एडवायजरी जारी करते हुए बताया है कि खादर पुलिया जंक्शन पर आने वाले दिनों में यातायात बाधित हो सकता है। इस समस्या से बचने के लिए यात्रियों को वैकल्पिक मार्ग अपनाने की सलाह दी गई है। एडवायजरी के अनुसार, आगरा कैनाल रोड पर पुल और दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे के निर्माण कार्य के कारण जंक्शन पर ट्रैफिक जाम की संभावना बढ़ गई है। पुलिस का कहना है कि आसपास के राज्यों से आने वाले यात्रियों की संख्या में वृद्धि और निर्माण गतिविधियों के चलते जंक्शन पर लगातार भीड़भाड़ हो रही है। यह स्थिति आने वाले कुछ महीनों तक बनी रह सकती है।

ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

फरीदाबाद से नोएडा जाने वाले यात्रियों को मथुरा रोड और रोड नंबर 13 का उपयोग करने की सलाह दी गई है। वहीं, नोएडा से दिल्ली जाने वाले यात्रियों को डीएनडी फ्लाईओवर का उपयोग करने का सुझाव दिया गया है, ताकि ट्रैफिक जाम से बचा जा सके।

यात्रियों से निर्देशों का पालन करने की अपील

पुलिस ने यात्रियों से अपील की है कि सुगम यातायात सुनिश्चित करने और भीड़भाड़ कम करने के लिए वैकल्पिक मार्गों और दिए गए निर्देशों का पालन करें। एडवायजरी में कहा गया है कि इससे समय की बचत होगी और ट्रैफिक में अनावश्यक देरी से बचा जा सकेगा। यात्रियों को सलाह दी गई है कि यात्रा के दौरान ट्रैफिक अपडेट पर नजर रखें और निर्धारित मार्गों का ही उपयोग करें।

End Of Feed