Delhi News: मोती नगर रिंगरोड पर आज से यातायात होगा शुरू, जाम का झाम होगा खत्म
Delhi: दिल्ली के मोतीनगर तक एलीवेटेड कॉरिडोर का निर्माण कार्य पूरा हो गया है। आज 'आप' सरकार की मंत्री आतिशी मोती नगर रिंग रोड पर तीन लेन फ्लाईओवर का शुभारंभ करने जा रही हैं।
मोती नगर रिंगरोड
दिल्ली: राजधानी के लोगों के लिए खुशखबरी है। बुधवार यानी 13 मार्च को मोती नगर और कीर्ति नगर से पंजाबी बाग होते हुए शकूरपुर की ओर आने-जाने वालों की समस्या खत्म होने वाली है। राजौरी गार्डन से शकूरपुर आनेजाने वाले की समस्या भी कुछ हद तक सुलझ सकती है। ऐसा इसलिए क्योंकि पंजाबी बाग फ्लाईओवर के 444 मीटर लंबे एक हिस्से पर ट्रैफिक संचालन आज से शुरू होने जा रहा है। केजरीवाल सरकार मोती नगर रिंग रोड पर तीन लेन फ्लाईओवर का शुभारंभ करने जा रही है।
तीन लेन फ्लाईओवर का कार्य पूरा
मोती नगर रिंग रोड पर तीन लेन फ्लाईओवर का कार्य पूरा हो चुका है। इसी फ्लाईओवर के दूसरे हिस्से (1.05 किमी) का काम अप्रैल माह तक पूरा होने का अनुमान है। एनबीटी की खबर के हवाले से राजौरी गार्डन से शकूरपुर तक रिंग रोड को पूरी तरह से जाम मुक्त करने की योजना पर कार्य चल रहा है। इसके लिए पहले से बने सिंगल-वे फ्लाईओवर को तोड़कर 6 लेन का बनाया जा रहा है। यह फ्लाईओवर निर्माण कार्य दो हिस्सों में बांटा गया है। जानकारी के मुताबिक, पहले हिस्से का फ्लाईओवर पंजाबी बाग भारत दर्शन पार्क तक है, जिसकी लंबाई करीब 444 मीटर है। दूसरे हिस्से का निर्माण ईएसआई बसईदारापुर मेट्रो स्टेशन के पास किया जा रहा है, जिसकी लंबाई 1.05 किमी है। इन दोनों फ्लाईओवर का निर्माण कार्य पूरा होने पर इन्हें आपस में जोड़ दिया जाएगा।
ट्रैफिक होगा सुगम
इसके निर्माण और शुभारंभ के बाद पंजाबी अंडरपास से राजौरी गार्डन तक रिंग रोड पर ट्रैफिक पूरी तरह से सुगम और सिग्नल फ्री हो जाएगा। भारत दर्शन पार्क के पास जो फ्लाईओवर बन रहा है, उसका सिविल वर्क पूरा हो चुका है। इसी फ्लाईओवर के निर्माण कार्य के चलते मेन पटेल मार्ग से होते हुए मोती नगर और कीर्ति नगर की ओर से पंजाबी बाग अंडरपास की ओर जाने वाले ट्रैफिक को रोजाना जाम लगता है। फ्लाईओवर का काम पूरा होने के बाद यह जाम भर कम हो जाएगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दिल्ली (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited