Kashmiri Gate पर जाम की होगी छुट्टी, ये बदलाव साबित होंगे संजीवनी, जानें क्या है प्लान

यमुना बाजार से लेकर चंदगी राम अखाड़े तक महज दो किमी की दूरी के सफर में लंबा जाम झेलने वालों के लिए खुशखबरी है। एक नए प्रयोग से कश्मीरी गेट के आसपास जाम के झाम से छुट्टी मिल सकती है।

Kashmiri Gate Traffic Jam

दिल्ली ट्रैफिक

दिल्ली: राजधानी दिल्ली के कश्मीरी गेट क्षेत्र में अब लोगों को जाम के झाम से छुट्टी मिलने वाली है। रिंग रोड पर हनुमान मंदिर से लेकर कश्मीरी गेट और चंदगी राम अखाड़े तक रोजाना लाखों की संख्या में लोगों को जाम से जूझना पड़ता है। लिहाजा, जाम से छुटकारा दिलाने के लिए ट्रैफिक जानकारों की सलाह से दिल्ली पुलिस ने अस्थाई तौर पर तीन मुख्य बदलाव शामिल किए हैं। इन नए नियम पर करीब 10 दिन तक ट्रायल करने का प्लान है। अगर, ये प्लान कारगर साबित हुआ तो इसे नियमित तौर पर स्थायी किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें -Naraina Flyover Closed : बंद हुआ नारायणा फ्लाईओवर, कहां से निकलेंगे वाहन, यहां है नए रूट की एडवाइजरी

ट्रैफिक एक्सपर्ट ने दी सलाह

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, ट्रैफिक एक्सपर्ट अतुल रंजन कुमार ने ये सलाह दी है। उन्होंने यमुना बाजार स्थित हनुमान मंदिर, कश्मीरी गेट बस अड्डा और चंदगी राम अखाड़ा क्षेत्र में लगने वाले ट्रैफिक जाम को लेकर अध्ययन किया था। इस दौरान उन्होंने देखा कि यमुना बाजार से लेकर चंदगी राम अखाड़े तक महज दो किमी की दूरी का सफर तय करने में वाहन चालकों 20 से 30 मिनट का समय खर्च करना पड़ता है।

ये भी पढ़ें- UP-MP को मिली रफ्तार की धार, खुलने वाला है लखनऊ-भोपाल 4 लेन Highway

हनुमान मंदिर पर लगता है जाम

खासकर, मंगलवार को हनुमान मंदिर दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं के आने से जाम की समस्या गंभीर हो जाती है। लिहाजा, पूरा विश्लेषण करने के बाद उन्होंने ट्रैफिक पुलिस और उप राज्यपाल को सिफारिश भेजी। ट्रैफिक पुलिस का मानना है अगर, ये ट्रायल सफर रहा है तो इसमें सकारात्मक बदलाव के लिए सरकार और संबंधित एजेंसी से बात की जाएगी।

युधिष्ठिर सेतु पर खोला गया बस अड्डे का गेट

ट्रैफिक पुलिक के मुताबिक, कश्मीरी गेट बस अड्डे का मुख्य गेट रिंग रोड की जगह 30 मीटर आगे युधिष्ठिर सेतु पर खोल दिया गया है। इसकी वजह से बस सीधे फ्लाईओवर के नीच रिंग रोड से गुजर रही हैं। पहले वाहन चालकों को 90 डिग्री मुड़कर रिंग रोड पर आना पड़ता था, जिसकी वजह से लंबे जाम का सामना करना पड़ता था।

अलीगढ़ बाईपास से यू-टर्न

दूसरा ट्रैफिक पुलिस ने कश्मीरी गेट बस अड्डे पर निगम बोध घाट की तरफ से आते समय इस्तेमाल होने वाले यू-टर्न को फिलहाल के लिए बंद कर दिया है। यहां से बसों के मुड़ने पर जाम की स्थिति पैदा होती है। अब बसें अलीगढ़ बाईपास से यू-टर्न लेकर हनुमान मंदिर सेतु होते हुए बस अड्डे में प्रवेश कर रही हैं।

मोनेस्ट्री से यू टर्न

उधर, तीसरा कश्मीरी गेट से निगम बोध घाट की तरफ जाने के लिए बनाए गए यू टर्न को भी बंद कर दिया गया है। वाहन चालकों को अब इसकी जगह मोनेस्ट्री से यू टर्न लेना होगा। इससे उनका सफर कुछ लंबा होगा, लेकिन जाम की स्थिति से बड़ी राहत मिलेगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दिल्ली (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

Pushpendra kumar author

पुष्पेंद्र यादव यूपी के फतेहुपुर जिले से ताल्लुक रखते हैं। बचपन एक छोटे से गांव में बीता और शिक्षा-दीक्षा भी उसी परिवेश के साथ आगे बढ़ी। साल 2016 स...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited