Kashmiri Gate पर जाम की होगी छुट्टी, ये बदलाव साबित होंगे संजीवनी, जानें क्या है प्लान

यमुना बाजार से लेकर चंदगी राम अखाड़े तक महज दो किमी की दूरी के सफर में लंबा जाम झेलने वालों के लिए खुशखबरी है। एक नए प्रयोग से कश्मीरी गेट के आसपास जाम के झाम से छुट्टी मिल सकती है।

दिल्ली ट्रैफिक

दिल्ली: राजधानी दिल्ली के कश्मीरी गेट क्षेत्र में अब लोगों को जाम के झाम से छुट्टी मिलने वाली है। रिंग रोड पर हनुमान मंदिर से लेकर कश्मीरी गेट और चंदगी राम अखाड़े तक रोजाना लाखों की संख्या में लोगों को जाम से जूझना पड़ता है। लिहाजा, जाम से छुटकारा दिलाने के लिए ट्रैफिक जानकारों की सलाह से दिल्ली पुलिस ने अस्थाई तौर पर तीन मुख्य बदलाव शामिल किए हैं। इन नए नियम पर करीब 10 दिन तक ट्रायल करने का प्लान है। अगर, ये प्लान कारगर साबित हुआ तो इसे नियमित तौर पर स्थायी किया जा सकता है।

ट्रैफिक एक्सपर्ट ने दी सलाह

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, ट्रैफिक एक्सपर्ट अतुल रंजन कुमार ने ये सलाह दी है। उन्होंने यमुना बाजार स्थित हनुमान मंदिर, कश्मीरी गेट बस अड्डा और चंदगी राम अखाड़ा क्षेत्र में लगने वाले ट्रैफिक जाम को लेकर अध्ययन किया था। इस दौरान उन्होंने देखा कि यमुना बाजार से लेकर चंदगी राम अखाड़े तक महज दो किमी की दूरी का सफर तय करने में वाहन चालकों 20 से 30 मिनट का समय खर्च करना पड़ता है।

हनुमान मंदिर पर लगता है जाम

खासकर, मंगलवार को हनुमान मंदिर दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं के आने से जाम की समस्या गंभीर हो जाती है। लिहाजा, पूरा विश्लेषण करने के बाद उन्होंने ट्रैफिक पुलिस और उप राज्यपाल को सिफारिश भेजी। ट्रैफिक पुलिस का मानना है अगर, ये ट्रायल सफर रहा है तो इसमें सकारात्मक बदलाव के लिए सरकार और संबंधित एजेंसी से बात की जाएगी।

End Of Feed