Republic Day Rehearsal: दिल्ली में गणतंत्र दिवस की रिहर्सल, घंटों तक जाम में फंसे रहे यात्री

दिल्ली में गणतंत्र दिवस की रिहर्सल के बीच कई सड़कों पर जाम दिखा। इस दौरान हजारों यात्री परेशान दिखे। बता दें कि ट्रैफिक को लेकर कई रास्ते बंद हैं और कई रूट डायवर्ट किए गए हैं-

फाइल फोटो

Republic Day Rehearsal: गणतंत्र दिवस परेड की रिहर्सल के कारण मंगलवार को मध्य दिल्ली में भारी यातायात जाम रहा, जिससे सैकड़ों यात्री और वाहन सड़कों पर फंस गए। कर्तव्य पथ के पास भारी यातायात जाम की तस्वीर पोस्ट करते हुए एक यूजर ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘दिल्ली यातायात पुलिस से यातायात प्रबंधन के लिए कहना बेकार है? पूरी मध्य दिल्ली जाम में फंसी हुई है।’’

दिल्ली की सड़कों पर जाम

कुछ यूजर्स ने बताया कि वे काम के लिए देर से पहुंचे या दिल्ली की सड़कों पर जाम की वजह से काम पर नहीं जाना चाहते थे। दक्षिणी दिल्ली के कई इलाकों में भी भारी यातायात जाम की खबर है। एक यात्री ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया कि वे एमबी रोड पर दो घंटे तक यातायात जाम में फंसे रहे।

End Of Feed