Delhi: जन्माष्टमी, चेहल्लुम पर लागू है रूट डायवर्जन, निकलने से पहले देख लें यातायात एडवाइजरी

Delhi Traffic Restrictions Today : एडवाइजरी में कहा गया है, 'यह जुलूस दरगाह शाह ए मरदान और फिर बाद में कर्बला, जोरबाग होते हुए चितली कबर बाजार, बाजार मटिया महल, जामा मस्जिद चौक, हौज काजी चौक, अजमेरी गेट, पहाड़गंज ब्रिज, चेल्मसफोर्ड रोड, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन, कनॉट प्लेस आउटर सर्किल, संसद मार्ग से निकलेगा।'

दिल्ली में यातायात प्रतिबंध लागू है।

Delhi Traffic Restrictions Today : चेहल्लुम की जुलूस एवं जन्माष्टमी की देखते हुए दिल्ली यातायात पुलिस ने शहर के कई इलाकों में ट्रैफिक का डायवर्जन किया है। जन्माष्टमी के दिन मंदिरों में श्रद्धालुओं की उमड़ने वाली भीड़ को देखते हुए यातायात के विशेष प्रबंध किए गए हैं। इसके अलावा जी-20 सम्मेलन के लिए यातायात प्रतिबंध पहले से लागू हैं। ऐसे में बाहर निकलने वाले लोगों एवं श्रद्धालुओं को असुविधा एवं जाम से बचने के लिए दिल्ली यातायात पुलिस की ताजा एडवाइजरी को जरूर देखना चाहिए।

पहाड़ी भोजला से निकलेगा मुख्य जुलूस

दिल्ली यातायात पुलिस की ओर से जारी एडवाइजरी में कहा गया कि जी-20 सम्मिट को देखते हुए इस बार चेहल्लुम का मुख्य जुलूस पहाड़ी भोजला से निकलेगा। एडवाइजरी में कहा गया है, 'यह जुलूस दरगाह शाह ए मरदान और फिर बाद में कर्बला, जोरबाग होते हुए चितली कबर बाजार, बाजार मटिया महल, जामा मस्जिद चौक, हौज काजी चौक, अजमेरी गेट, पहाड़गंज ब्रिज, चेल्मसफोर्ड रोड, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन, कनॉट प्लेस आउटर सर्किल, संसद मार्ग से निकलेगा।'

End Of Feed