Delhi News: अमृत कलश यात्रा के लिए इन जगहों पर रहेगा रूट डायवर्ट, बाहर जाने से पहले देख लें रास्ता

आज दिल्ली में आयोजित होने वाले दो बड़े कार्यक्रमों अमृत कलश यात्रा और रन फॉर यूनिटी के लिए दिल्ली के कई रास्तों में बदलाव किया गया है। इसके अलावा पूरे इंडिया गेट सर्किल पर आज सुबह ट्रैफिक की आवाजाही बंद रहेगी।

दिल्ली के इन रूटों में बदलाव (फोटो साभार- BCCL)

मुख्य बातें
  • सरदार पटेल की आज जयंती
  • विजय चौक पर अमृत कल यात्रा
  • दिल्ली की कई जगहों पर रूट डायवर्ट

Delhi News: आज सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती है इस मौके पर दिल्ली में दो बड़े कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं, जिनमें से एक कार्यक्रम अमृत कलश यात्रा है, जो विजय चौक पर आयोजित हो रहा है। इन कार्यक्रमों के चलते दिल्ली की कई जगहों पर आज रूट डायवर्ट किया जाएगा। दिल्ली में इंडिया गेट के आसपास भी आज ट्रैफिक डायवर्ट ही रहेगा, इसलिए बाहर निकलने से पहले बदले हुए रास्तों के बारे में जरूर जान लें।

संबंधित खबरें

इन जगहों पर के रास्तों में बदलाव

संबंधित खबरें

आज सरदार वल्लभ भाई पटेल की जंयती के मौके पर मेरी माटी मेरा देश- अमृत कलश यात्रा आयोजित की जा रही है। जिसमें लाखों की संख्या में लोग शामिल होंगे। इस कार्यक्रम के कारण दिल्ली के कई रास्तों में बदलाव किया गया है। आज इंडिया गेट सी-हेक्सागन की तरफ जानें वाला रास्ता डायवर्ट रहेगा। इस रास्ते का ट्रैफिक आज भगवानदास रोड, पुराना किला रोड, शेरशाह रोड, डॉ. जाकिर हुसैन मार्ग, पंडारा रोड, क्यू पॉइंट, मानसिंह रोड, अकबर रोड, अशोक रोड, केजी मार्ग, कोपरनिकस मार्ग और तिलक मार्ग से ही दूसरे रूट पर डायवर्ट किया जाएगा। हालांकि ये रास्ते पीक आवर्स शुरू होने से पहले ही वापस खोल दिए जाएंगे। लेकिन इंडिया गेट होते हुए रेलवे स्टेशन, बस अड्डा, एयरपोर्ट, स्कूल और अस्पताल जाने वाला रास्ता डायवर्ट ही रहेगा।

संबंधित खबरें
End Of Feed