Delhi Metro: आईजीआई से आईआईसीसी तक एयरपोर्ट एक्सप्रेस मेट्रो की लाइन तैयार, जानें कैब से शुरू

Delhi Metro: मेट्रो की एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर द्वारका स्थित इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन एंड एक्सपो सेंटर (आईआईसीसी) तक विस्तार का कार्य पूरा हो चुका है। इस दो किमी विस्‍तार लाइन को जी20 सम्‍मेलन से पहले फरवरी माह तक शुरू किया जा सकता है। डीएमआरसी इस समय इस विस्‍तार लाइन के उद्घाटन की तैयारियों में जुटा है। इस लाइन के शुरू होने के बाद लाखों लोग पहली बार मेट्रो सेवा से जुड़ेंगे।

मेट्रो की एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन

मुख्य बातें
  • एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन का विस्‍तार कार्य हुआ पूरा
  • जी20 सम्‍मेलन से पहले फरवरी माह में होगा शुरू
  • दिल्‍ली के लाखों लोग पहली बार जुड़ेंगे मेट्रो सेवा से

Delhi Metro: यह साल राजधानी दिल्‍ली के लिए बेहद खास होने वाली है। भारत को जी20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी मिली है। इसके लिए दिल्ली में सुविधाओं के विकास पर तेजी से फोकस किया जा रहा है। इस साल राजधानी में कई बड़े प्रोजेक्‍ट पूरे होने वाले हैं। इनमें से एक प्रोजेक्‍ट दिल्‍ली मेट्रो का भी है। मेट्रो की एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन का द्वारका स्थित इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन एंड एक्सपो सेंटर (आईआईसीसी) तक विस्तार का कार्य पूरा हो चुका है। दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) इस समय इस विस्‍तार के उद्घाटन की तैयारियों में जुटा है। अधिकारियों के अनुसार, इस मेट्रो लाइन को जल्‍द ही शुरू किया जा सकता है।

संबंधित खबरें

बता दें कि एयरपोर्ट एक्‍सप्रेस लाइन पर आईजीआई से आईआईसीसी तक इस लाइन का करीब दो किलोमीटर का विस्‍तार किया गया है। इस मेट्रो लाइन पर होने वाले सभी ट्रायल और परीक्षण पहले ही पूरे कर लिए गए हैं। हाल ही में मेट्रो रेल सुरक्षा आयुक्त ने भी इस लाइन का निरीक्षण कर हरी झंडी दिखा दी। अधिकारियों के अनुसार, इस विस्‍तार लाइन की सभी तैयारियां पूरी कर उद्घाटन के लिए केंद्र से समय मांगा गया है। वहां से हरी झंडी मिलते ही इस विस्‍तार लाइन पर मेट्रो सेवा शुरू कर दी जाएगी।

संबंधित खबरें

जी20 शिखर सम्मेलन से पहले होगी शुरू

संबंधित खबरें
End Of Feed