Train Restaurant in Delhi: अब ट्रेन में भी खुलेगा रेस्टोरेंट, दिल्ली के 4 रेलवे स्टेशनों पर रेल कोच में उठा सकेंगे जायकेदार खाने का लुत्फ

Train Restaurant: ट्रेन रेस्टोरेंट को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के अजमेरी गेट की तरफ खोला जा रहा है। उत्तर रेलवे की योजना के मुताबिक, नई दिल्ली के अलावा पुरानी दिल्ली, आनंद विहार और सरोजनी नगर स्टेशन पर भी इस तरह के रेल कोच रेस्टोरेंट खोलने की तैयारी की जा रही है।

Train restaurant

दिल्ली के चार रेलवे स्टेशन पर खुलेगा ट्रेन रेस्टोरेंट

Train Restaurant: दिल्ली, नोएडा जैसे मेट्रो सिटीज में आपने एयरोप्लेन में बने रेस्टोरेंट में तो बहुत खाना खाया हो, लेकिन भारतीय रेलवे अब आपको ट्रेन रेस्टोरेंट में व्यंजनों का लुत्फ उठाने का मौका दे रहा है। भारतीय रेलवे की योजना के मुताबिक, जल्द ही नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर ट्रेन रेस्टोरेंट की शुरुआत होगी। इसके लिए नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर रेलवे कोच पहुंच चुका है, जिसके अजमेरी गेट स्थित वीआईपी पार्किंग में रखा गया है।

उत्तर रेलवे इस तरह से दिल्ली के चार रेलवे स्टेशनों पर रेलवे कोच रेस्टोरेंट खोलने जा रहा है। जानकारी के मुताबिक, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर रेल रेस्टोरेंट शुरू करने के लिए टेंडर भी निकल चुका है और अक्टूबर के अंत तक यह आम लोगों के लिए शुरू कर दिया जाएगा।

इन स्टेशनों पर भी होगी शुरुआत

उत्तर रेलवे की योजना के मुताबिक, नई दिल्ली के अलावा पुरानी दिल्ली, आनंद विहार और सरोजनी नगर स्टेशन पर भी इस तरह के रेल कोच रेस्टोरेंट खोलने की तैयारी की जा रही है। इसके लिए जगह चिह्नित कर टेंडर भी जारी किए जा चुके हैं। बता दें, रेल मंत्रालय ने कुछ समय पहले एयरोप्लेन रेस्टोरेंट की तर्ज पर रेलवे कोच रेस्तरां खोलने का निर्णय लिया था। इसके तहत देश के कई चुनिंदा रेस्टोरेाट पर इसकी शुरुआत की जाएगी।

एक कोच में बैठेंगे 30 से 32 लोग

रेलवे अधिकारियों के अनुसार, एक कोच रेस्टोरेंट में 30 से 32 लोगों के बैठने की व्यवस्था होगी। इन रेस्तरां में विदेशी व्यंजनों को भी परोसा जाएगा, हालांकि, मेन्यू अभी तय नहीं किया गया है। अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही रेल कोच में सजावट का काम शुरू किया जाएगा। इसके अलावा इस साल के अंत तक नई दिल्ली के बाकी तीन स्टेशनों पर भी रेल कोच रेस्टोरेंट की शुरुआत की जाएगी। रेलवे के अधिकारियों का कहना है कि कोच रेस्टोरेंट से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास का प्रभाव नहीं पड़ेगा। इस रेस्तरां को अजमेरी गेट की तरफ खोला जा रहा है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दिल्ली (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

प्रांजुल श्रीवास्तव author

मैं इस वक्त टाइम्स नाउ नवभारत से जुड़ा हुआ हूं। पत्रकारिता के 8 वर्षों के तजुर्बे में मुझे और मेरी भाषाई समझ को गढ़ने और तराशने में कई वरिष्ठ पत्रक...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited