यात्रीगण कृपया ध्यान दें! नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर होने जा रहा बड़ा बदलाव, आने-जाने के लिए दूसरा स्टेशन ढूंढ़ लें
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से जुड़ा बड़ा अपडेट सामने आया है। आने वाले दिनों में नई दिल्ली रेलवे स्टेशनों पर ट्रेनों का ठहराव नहीं होगा और न ही ट्रेनें वहां से खुलेंगी। ऐसा क्यों होगा, ये जानने के लिए पढ़ें ये खबर।
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन।
New Delhi Railway Station: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन देश का सबसे दूसरा व्यस्त रेलवे स्टेशन है। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से हर राज्य-हर शहर के लिए ट्रेनें उपलब्ध हैं। यहां से रोजाना सैकड़ों ट्रेनें खुलती है और यहां रुकती हैं, लेकिन अब नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से मिलने वाली ट्रेनों को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। आने वाले दिनों में यूपी-बिहार, पंजाब, महाराष्ट्र सहित कई राज्यों के लिए ट्रेनें नहीं मिलेंगी, जिससे ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों को परेशानी होने वाली है।
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर नहीं रुकेंगी ट्रेनें
दरअसल, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन को आकर्षक बनाना है, जिसका काम जल्द ही शुरू होने वाला है। रेलवे सूत्रों के मुताबिक, ये काम लोकसभा चुनाव के बाद शुरू हो सकता है। ऐसे में नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर रुकने वाला सैकड़ों गाड़ियों का ठहराव स्थल बदल जाएगा। साथ ही यहां से चलने वाली ट्रेनों का भी ठिकाना बदल जाएगा। उन ट्रेनों को दिल्ली के अन्य रेलवे स्टेशनों पर भेज दिया जाएगा।
यह भी पढ़ेंः वंदे भारत एक्सप्रेस V/s वंदे मेट्रो : जानिए दोनों में क्या फर्क है, रूट, फ्रिक्वेंसी, स्पीड और बहुत कुछ
रेलवे ने क्यों उठाया ऐसा कदम?
बता दें कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास को लेकर साल 2023 के बजट में ही प्रावधान किया गया था। हालांकि, अब तक इसके लिए टेंडर जारी नहीं हुए है और अब माना जा रहा है कि लोकसभा चुनाव खत्म होने के बाद, जून में इसका टेंडर जारी कर दिया जाएगा। टेंडर जारी होने के साथ ही अगले छह महीने में पुनर्विकास का काम शुरू हो जाएगा।
इन स्टेशनों से चलेंगी ट्रेनें
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से रोजाना छह लाख से अधिक यात्री ट्रेनों में यात्रा करते हैं। ऐसे में उन्हें अब इस स्टेशन के बजाय दूसरे स्टेशनों से ट्रेनें लेनी होंगी। रेलवे सूत्रों के मुताबिक, पूर्व की ओर चलने वाली ट्रेनें आनंद विहार से खुल सकती हैं। इनमें यूपी, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल और पूर्वोत्तर भारत की ओर चलने वाली ट्रेनें शामिल हैं, जो आनंद विहार से खुलेंगी। इसके अलावा पंजाब और हरियाणा के लिए सराय रोहिल्ला से ट्रेनें मिल सकती है। वहीं, मध्य प्रदेश, राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र जैसे राज्यों की ट्रेनें दिल्ली कैंट और निजामुद्दीन से खुलेंगी। साथ ही कुछ ट्रेनें पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन, गाजियाबाद, साहिबाबाद जैसे स्टेशनों से खुलेंगी।
यह भी पढ़ेंः Vande Bharat Express List: रफ्तार पर वंदे भारत ट्रेनों का राज, राजधानी-शताब्दी फेल! स्पीड-टाइमिंग सब बेजोड़
कब तक काम शुरू होगा?
बता दें कि पहले नई दिल्ली रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास चार चरणों में होना था, लेकिन अब माना जा रहा है कि एक साथ ही इसका काम शुरू किया जाएगा। उम्मीद है कि टेंडर जारी होने के बाद इस साल (2024) के अंत तक पुनर्विकास का काम शुरू हो जाए और इसका काम 2028 के अंत तक या 2029 के शुरुआत तक पूरा होगा, जिसके बाद नई दिल्ली रेलवे स्टेशन आधुनिक स्टेशनों में से एक होगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दिल्ली (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
देवशंकर चौधरी मार्च 2024 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं और बतौर कॉपी एडिटर...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited