Delhi: सड़कों पर सीवर का पानी, जगह-जगह जलजमाव, परेशान लोगों ने लगाई सीएम आतिशी से मदद की गुहार

Delhi News: दिल्ली के उत्तम नगर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बिंदापुर इलाके में सीवर का पानी पिछले कई महीनों से सड़कों पर बह रहा है। इससे परेशान लोगों ने दिल्ली की सीएम आतिशी से मदद की गुहार लगाई है।

सड़कों पर बह रहा सीवर का पानी (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Delhi News: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के उत्तम नगर विधानसभा क्षेत्र के बिंदापुर इलाके के निवासी सड़कों पर बहते सीवर के पानी से परेशान हैं। सीवर के पानी के कारण पूरे इलाके में बदबू फैली हुई है। बताया जा रहा है कि पिछले कई महीनों से यहां के लोग सड़कों पर बह रहे सीवर के पानी से परेशान है। शिकायत करने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। यहां जलजमाव कई बीमारियों का घर बन गया है। इस इलाके में रहने वाले लोगों की मानें तो हर घर में कोई न कोई बीमार है। परेशान लोगों ने दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी से मदद की गुहार लगाई है। जल्द से जल्द इस समस्या को निपटाने की मांग की जा रही हैं।

गंदे पानी के परेशान लोगों ने लगाई मदद की गुहार

स्थानीय निवासी गुड्डू ने बताया कि वह पिछले 30 साल से प्रताप गार्डन में रह रहे हैं। मुख्यमंत्री आतिशी करीब एक महीने पहले इस स्थान का दौरा करने वाली थीं, लेकिन समस्या ज्यादा होने के कारण इस दौरे का रूट बदलना पड़ा। सीवर के पानी के सड़कों पर बहने की समस्या को लेकर दिल्ली जल बोर्ड के आला अधिकारियों को कई बार सूचना दी गई है, लेकिन वो हमेशा नजरअंदाज करते रहे हैं। आतिशी जी अब मुख्यमंत्री बनी हैं, लेकिन सारे मंत्रालय वो पहले से ही देख रही थीं। मुख्यमंत्री से निवेदन है कि वो यहां पर आएं और समस्या का समाधान करवाएं।

हर घर में कोई न कोई बीमार

एक अन्य निवासी ने कहा कि आतिशी दिल्ली में जगह-जगह घूम रही हैं और सड़कों के गड्ढों को भरने का निर्देश दे रही हैं, तो हम चाहते हैं कि वो हमारे इलाके में भी आएं, जहां पर पिछले एक साल से हालात बिल्कुल खराब है। यहां पर छोटे-छोटे बच्चे बीमार हैं, किसी भी घर में चले जाइए, वहां पर डेंगू, टाइफाइड और पीलिया के पीड़ित मिलेंगे। हम आतिशी जी का ध्यान आकर्षित करने के लिए हाथों में तख्ती लेकर खड़े थे, ताकी वो अपना विधायक और पार्षद को यहां पर काम करने के लिए कहें।
End Of Feed