SCBA चुनाव में ट्विस्ट, सीनियर एडवोकेट प्रदीप राय की उम्मीदवारी को लेकर सुप्रीम कोर्ट में उठा मामला, जानिए क्या हैं उनके वादे

SCBA Election: सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन को लेकर पहले से सुनवाई कर रही जस्टिस सूर्यकांत की बेंच एक सामने एक वकील ने एडवोकेट प्रदीप राय की उम्मीदवारी पर सवाल खड़े कर दिए। कोर्ट से मांग की गई कि प्रदीप राय के खिलाफ अपराधिक मामला लंबित है ऐसे में उनके चुनाव लड़ने पर रोक लगाई जाए।

प्रदीप राय की उम्मीदवारी पर दो बार उठ चुके हैं सवाल

SCBA Election: देश की सर्वोच्च अदालत में इस समय सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन के चुनाव की सरगर्मी है। अध्यक्ष पद की रेस में इस बार वरिष्ठ वकील और पूर्व केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल के आ जाने से चुनाव काफी चर्चा का विषय बन गया है। इसके अलावा उनके सामने मैदान में हैं सीनियर एडवोकेट प्रदीप राय और मौजूदा अध्यक्ष आदिश अग्रवाल।

प्रदीप राय की उम्मीदवारी पर दो बार उठ चुके हैं सवाल

सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन को लेकर पहले से सुनवाई कर रही जस्टिस सूर्यकांत की बेंच एक सामने एक वकील ने एडवोकेट प्रदीप राय की उम्मीदवारी पर सवाल खड़े कर दिए। कोर्ट से मांग की गई कि प्रदीप राय के खिलाफ अपराधिक मामला लंबित है ऐसे में उनके चुनाव लड़ने पर रोक लगाई जाए। हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने इस पर खास दिलचस्पी नहीं दिखाई।
End Of Feed