दिल्ली में कार चोरी करने वाले गैंग का भंडाफोड़, सरगना समेत दो गिरफ्तार; चोरी के वाहन बरामद

दिल्ली में कार चोरी करने वाले गैंग का भंडाफोड़ हुआ है। पुलिस ने सरगना समेत दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। उसके पास से चोरी के चार वाहन भी बरामद किए गए हैं।

फाइल फोटो।

दिल्ली में महंगी कार चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है और सरगना समेत दो सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है। अधिकारी ने बताया कि गिरोह का सरगना चोरी के वाहनों की आपूर्ति करने के बाद संदेह से बचने के लिए हवाई यात्रा करता था। पुलिस उपायुक्त (अपराध) भीष्म सिंह ने बताया कि अपराध शाखा के चोरी और झपटमारी रोधी प्रकोष्ठ (एआरएससी) ने ‘हाई फ्लाइंग गैंग’ के नाम से मशहूर गिरोह का भंडाफोड़ किया और चोरी के चार वाहन बरामद किए।

गुप्त सूचना पर कार्रवाई

अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए लोगों में सरगना हरेंद्र उर्फ हनी भी शामिल है। वे कई राज्यों में महंगी कारें चुराकर बेचता था। अधिकारी ने बताया कि पुलिस को यमुना विहार की ओर जाने वाली एक टोयोटा फॉर्च्यूनर कार के बारे में गुप्त सूचना मिली, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। उस दौरान आरोपियों में से एक आस मोहम्मद (39) ने भागने की कोशिश की, लेकिन पीछा करने के बाद उसे दिल्ली-जयपुर हाईवे पर अलवर तिराहा पर पकड़ लिया गया।

चोरी के कई कार बरामद

सिंह ने बताया कि पूछताछ के दौरान मोहम्मद ने गिरोह के बारे में खुलासा किया और गाजियाबाद तथा दिल्ली से बरामद की गई मारुति ब्रेजा तथा मारुति बलेनो सहित अन्य चुराए गए वाहनों के स्थान के बारे में भी बताया। पुलिस उपायुक्त ने कहा कि मोहम्मद ने हरेंदर को इस गिरोह का सरगना बताया। पुलिस के अनुसार, मोहम्मद की गिरफ्तारी के बाद हरेंदर बचने के लिए छिपता फिर रहा था।

End Of Feed