Delhi Road Accident: दिल्ली के केशवपुरम में बस से कुचलकर दो लोगों की मौत, एक घायल

Road Accident in Delhi: दिल्ली में बुधवार को एक बस हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई, घटना उत्तर पश्चिम दिल्ली के केशवपुरम इलाके में हुई है।

Delhi Road Accident: उत्तर पश्चिम दिल्ली के केशवपुरम इलाके में बीती रात तेज गति से जा रही बस से कुचलकर दो लोगों की मौत हो गयी जबकि एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया। पुलिस ने बताया कि रात करीब पौने बारह बजे बस ने दो स्कूटरों को टक्कर मार दी, पुलिस ने बताया कि इस हादसे में जान गंवाने वाले लोगों की पहचान रोहिणी सेक्टर तीन के निवासी 39 साल के हितेश गोस्वामी और हैदरपुर के निवासी 40 साल के किशन के रूप में हुई है, जबकि घायल व्यक्ति प्रवेश एक दवा कंपनी में प्रबंधक की नौकरी करता है।

पुलिस ने बताया कि बस के चालक 27 साल के अमित कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है।पुलिस ने बताया कि गोस्वामी एक संगठन में 'मेडिकल प्रतिनिधि' (MR) के रूप में काम करते थे, जबकि किशन निजी चालक था। गोस्वामी एक स्कूटर की पिछली सीट पर बैठे थे जिसे प्रवेश चला रहा था।

End Of Feed