तिहाड़ जेल में आपस में भिड़े कैदी, भाई की मौत का बदला लेने लिए हमला, दो कैदी घायल

दिल्ली की तिहाड़ जेल में शुक्रवार को एक कैदी ने अपने भाई की हत्या का बदला लेने के लिए दो कैदियों पर हमला कर दिया। जिसमें दोनों कैदी घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। इनमें से एक कैदी को डिस्चार्ज करके वापस जेल भेज दिया गया है।

तिहाड़ जेल

मुख्य बातें
  • तिहाड़ जेल में एक बार फिर गैंगवार
  • बदला लेने के लिए दो कैदियों पर हमला
  • एक कैदी अस्पताल से डिस्चार्ज
Delhi News: दिल्ली के तिहाड़ जेल में शुक्रवार को कैदियों के बीच गैंगवार छिड़ गई। जहां एक कैदी ने बदले के लिए दो अन्य कैदियों पर हमला कर दिया। इस हमले में लवली और लवीश नाम के दो कैदी घायल हो गए हैं। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। शुक्रवार देर शाम को एक कैदी अस्पताल से वापिस जेल आ गया है। वहीं दूसरा कैदी अभी भी हॉस्पिटल में भर्ती है।

भाई की मौत का बदला लेने के लिए वार

तिहाड़ जेल के फोन रूम में शुक्रवार को मारपीट हुई। हमले का आरोप लोकेश नाम के कैदी पर है। लवली और लवीश पर लोकेश के भाई की हत्या का आरोप है। इसी वजह से ये दोनों जेल में बंद हैं। लोकेश ने अपने भाई की हत्या का बदला लेने के लिए अपने दो साथियों के साथ मिलकर लवली और लवीश पर हमले का प्लान बनाया।

चाकू से किया हमला

हमले के दौरान लवली और लवीश फोन पर बात कर रहे थे। इसी समय मौका देखकर लोकेश और उसके साथी ही हिमांश और अभिषेक ने उनपर महला कर दिया। तीनों ने चाकू से लवली और लवीश पर हमला किया। जिससे दोनों घायल हो गए। जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया।
End Of Feed