Delhi News: दिल्ली में माचिस देने से मना करने पर युवक की चाकू मारकर हत्या, दो नाबालिगों ने दिया अंजाम

उत्तरी दिल्ली के तिमारपुर में एक युवक की हत्या कर दी गई, क्योंकि उसने दो किशोरों को माचिस देने से मना कर दिया। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया।

युवक की हत्या।

Delhi News: उत्तरी दिल्ली के तिमारपुर इलाके से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां माचिस देने से मना करने पर दो नाबालिगों ने एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी। युवक की हत्या के बाद दोनों फरार हो गए थे, लेकिन अब पुलिस की गिरफ्त में हैं।

युवक की हत्या

जानकारी के अनुसार, चाकूबाजी की यह घटना शनिवार की है। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने पाया कि एक ऑटो-रिक्शा और उसके आसपास काफी खून था। दिल्ली पुलिस के उपायुक्त (उत्तर) एमके मीना ने कहा कि घायल को हिंदू राव अस्पताल में भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

End Of Feed