Delhi Building Collapsed : कबीर नगर में 2 मंजिला इमारत ढही, दो मजदूरों की दबकर मौत , जानें कैसे गिरी बिल्डिंग
दिल्ली के कबीर नगर में दो मंजिला पुरानी निर्माणाधीन इमारत के गिरने से दो मजदूरों की मौत हो गई, जबकि एक घायल है।
दिल्ली में इमारत गिरने से मजदूरों की मौत
दिल्ली: कबीर नगर वेलकम में बुधवार-गुरुवार की मध्य रात्रि एक दो मंजिला पुरानी निर्माणाधीन इमारत गिरने से दो श्रमिकों की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया। एनडीआरएफ की टीमें रात से ही राहत और बचाव कार्य में जुटी हैं।
इनकी हुई मौत
उत्तर-पूर्व दिल्ली के वेलकम इलाके में एक इमारत ढह जाने से एक जींस कारखाने के दो कर्मचारियों की मौत हो गई, वहीं एक अन्य घायल हो गया। जींस कारखाने के तीनों कर्मचारी दो मंजिला इमारत के भूतल पर काम कर रहे थे। हादसा सुबह करीब 2:16 बजे हुआ। उत्तर पूर्व डीसीपी जॉय टिर्की ने बताया कि वेलकम में एक दो मंजिला पुरानी निर्माणाधीन इमारत के गिरने की सूचना मिली। इमारत के मलबे के नीचे तीन मजदूर दबे हुए थे। सभी का रेस्क्यू कर जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां दो श्रमिकों अरशद (30) और तौहीद (20) को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि एक अन्य श्रमिक रेहान (22) की हालत गंभीर है और उसका इलाज किया जा रहा है।
अधिकारियों का कहना है कि मामले में कानूनी कार्रवाई की जायेगी। आगे की जांच जारी है।
अपडेट जारी है...
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दिल्ली (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
Pushpendra kumar author
पुष्पेंद्र यादव यूपी के फतेहुपुर जिले से ताल्लुक रखते हैं। बचपन एक छोटे से गांव में बीता और शिक्ष...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited