Delhi News: दिल्ली के कनॉट प्लेस में संदिग्ध बैग मिलने से मचा हड़कंप, इलाके की घेराबंदी

दिल्ली के कनॉट प्लेस के एन ब्लॉक में एक लावारिस बैग मिला है। इसके बाद इलाके की घेराबंदी कर दी गई है। पुलिस की टीम मौके पर मौजूद है।

unattended bag found

दिल्ली में लावारिस बैग मिला।

Delhi News: दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद है, लेकिन इसी बीच कनॉट प्लेस में एक लावारिस बैग मिला है। लावारिस बैग संदिग्ध अवस्था में मिलने से हड़कंप मच गया, जिसके बाद मौके पर पुलिस की टीम पहुंची और इलाके की घेराबंदी कर दी। दिल्ली पुलिस ने बताया कि कनॉट प्लेस एन ब्लॉक के एन ब्लॉक में एक लावारिस बैग मिला है।

कनॉट प्लेस में लावारिस बैग मिला

लावारिस बैग मिलने की सूचना पर दिल्ली पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और सबसे पहले इलाके की घेराबंदी कर दी गई। इसके बाद जांच शुरू की गई। दिल्ली पुलिस ने बताया कि कनॉट प्लेस के एन ब्लॉक में लावारिस बैग की जांच की गई और उसके अंदर कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला।

यह भी पढ़ेंः दिल्ली के स्कूलों में मची अफरातफरी, परेशान रहे अभिभावक, सर्च ऑपरेशन में कुछ नहीं मिला, जानिए हर अपडेट

स्कूलों में बम होने की मिली थी सूचना

बता दें कि हाल ही में दिल्ली-एनसीआर के कई स्कूलों में बम होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद स्कूलों को खाली करा दिया गया था और जांच की गई थी। हालांकि, जांच होने पर कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला था। बम की सूचना देने वालों की पहचान के लिए जांच चल रही है। यही वजह है कि दिल्ली में तमाम संदिग्ध गतिविधियों पर पुलिस बल की पैनी नजर है। साथ ही लोकसभा चुनावों को लेकर भी सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।

यह भी पढ़ेंः Delhi School Bomb Threat: बम थ्रेट के बाद इन स्कूलों में ऑनलाइन क्लासेज, बच्चों की सुरक्षा के चलते उठाया कदम

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दिल्ली (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

Devshanker Chovdhary author

देवशंकर चौधरी मार्च 2024 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं और बतौर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। टाइम्स नाउ सिटी टीम में वह इंफ्रा...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited