दिल्ली-हरियाणा के बीच बढ़ेगी मेट्रो कनेक्टिविटी, कैबिनेट ने रिठाला-नरेला-कुंडली कॉरिडोर को दी मंजूरी
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने एक महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए दिल्ली मेट्रो के चौथे चरण को मंजूरी दे दी है। इस फैसले से राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और हरियाणा राज्य के बीच संपर्क और बेहतर होगा।
फाइल फोटो।
Delhi Metro Phase IV: केंद्रीय मंत्रिमंडल ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और हरियाणा के बीच संपर्क बढ़ाने के लिए दिल्ली मेट्रो के चौथे चरण को मंजूरी दी। इसमें करीब 26 किलोमीटर लंबे रिठाला-नरेला-कुंडली कॉरिडोर को शामिल किया गया है। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि केंद्रीय मंत्रिमंडल ने हरियाणा तक आवाजाही बढ़ाने के लिए दिल्ली मेट्रो के 26.46 किलोमीटर लंबे रिठाला-कुंडली कॉरिडोर को मंजूरी दी है।
बेहतर होगी कनेक्टिविटी
इस चौथे चरण में सबसे महत्वपूर्ण परियोजना है 26 किलोमीटर लंबा रिठाला-नरेला-कुंडली कॉरिडोर। इस कॉरिडोर के बनने से दिल्ली और हरियाणा के कई इलाकों के लोगों को मेट्रो की सुविधा मिल सकेगी। इससे यात्रा का समय कम होगा और यातायात की समस्या से भी निजात मिलेगी।
इस खंड पर होंगे 21 स्टेशन
इस पूरे खंड पर 21 स्टेशन होंगे और सभी ‘एलिवेटेड’ होंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में यह निर्णय लिया गया। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि परियोजना को मंजूरी की तारीख से चार साल के अंदर पूरा किया जाना है। इस परियोजना के तहत शहीद स्थल (नया बस अड्डा)-रिठाला (रेड लाइन) कॉरिडोर का विस्तार किया जाएगा और दिल्ली के उत्तर-पश्चिमी हिस्सों, जैसे नरेला, बवाना और रोहिणी के कुछ हिस्सों में कनेक्टिविटी बढ़ेगी। परियोजना की पूर्ण लागत 6,230 करोड़ रुपये है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दिल्ली (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
Devshanker Chovdhary author
देवशंकर चौधरी मार्च 2024 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं और बतौर कॉपी एडिटर...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited