Delhi Amritsar-Katra Expressway: दिल्ली से कटरा पहुंचने में लगेंगे 6 घंटे, क्या है गडकरी का ASIA में सबसे लंबा केबल स्टे ब्रिज का प्लान?
Delhi Amritsar Katra Greenfield Expressway-40 हजार करोड़ की लागत से बन रहे दिल्ली-अमृतसर-कटरा ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे का केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गड़करी ने निरीक्षण किया। 669 किमी लंबे इस एक्सप्रेस-वे से दिल्ली से अमृतसर चार घंटे में और दिल्ली से कटरा 6 घंटे में पहुंचा जा सकेगा।
दिल्ली-अमृतसर-कटरा एक्सप्रेस-वे का जायजा
दिल्ली: केंद्रीय सड़क व परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने गुरुवार को दिल्ली-अमृतसर-कटरा एक्सप्रेस-वे (Delhi Amritsar Katra Greenfield Expressway) का जायजा लिया। इस दौरान उनके साथ पंजाब के लोक निर्माण मंत्री हरभजन सिंह और सांसद गुरजीत सिंह औजला भी मौजूद रहे। 669 किमी लंबे इस एक्सप्रेस-वे से दिल्ली से अमृतसर चार घंटे में और दिल्ली से कटरा 6 घंटे में पहुंचा जा सकेगा। इस एक्सप्रेस-वे के निर्माण के लिए 40 हजार करोड़ रुपये स्वीकृत हैं।
29,000 करोड़ से पांच ग्रीनफील्ड इकोनॉमिक कॉरिडोर
इस दौरान नितिन गडकरी ने एक्सप्रेस-वे की खूबियां गिनाईं। उन्होंने कहा कि इसकी विशेषता यह है कि ब्यास नदी पर एशिया का सबसे लंबा केबल स्टे ब्रिज बनेगा, जिसकी लंबाई 1300 मीटर होगी। पंजाब में 29,000 करोड़ से पांच ग्रीनफील्ड इकोनॉमिक कॉरिडोर बन रहे हैं। उन्होंने बताया कि 40,000 करोड़ की लागत से दिल्ली-अमृतसर-कटरा ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। इसकी कुल लंबाई 669 किमी है। वर्तमान में दिल्ली से कटरा की दूरी 727 किलोमीटर है। इस मार्ग के बन जाने से यह दूरी 58 किलोमीटर घट जाएगी।
जानें कहां कितना बन रहा एक्सप्रेस-वे
आपको बता दें कि एक्सप्रेस-वे कुंडली-मानेसर-पलवल (केएमपी) एक्सप्रेस-वे से आरंभ होगा। इसका 137 किलोमीटर का हिस्सा हरियाणा राज्य में पड़ेगा, जबकि पंजाब में यह एक्सप्रेस-वे 399 किलोमीटर लंबा होगा। इसमें से 296 किमी का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। इसके अतिरिक्त 135 किलोमीटर का हिस्सा जम्मू-कश्मीर में पड़ेगा। इसमें से भी 120 किमी पर काम जारी है। पंजाब में यह एक्सप्रेस-वे पटियाला, संगरूर, मालेरकोटला, लुधियाना, जालंधर, कपूरथला, गुरुदासपुर से होकर गुजरेगा।
4 लेन अमृतसर बाईपास
केंद्रीय सड़क व परिवहन मंत्री ने कहा कि 1475 करोड़ रुपये की लागत से बन रहे 50 किलोमीटर लंबे 4 लेन अमृतसर बाईपास का कार्य भी प्रगति पर है। इसके मुकम्मल होने पर तरनतारन से अमृतसर एयरपोर्ट की कनेक्टिविटी सुगम हो जाएगी। वहीं, अमृतसर की ट्रैफिक की समस्या हल करने में भी यह बाईपास मददगार साबित होने वाला है। गडकरी ने कहा कि यह एक्सप्रेस-वे अमृतसर की कनेक्टिविटी, ट्रांसपोर्टेशन और इन्फ्रास्ट्रक्चर को और मजबूत बनाएगा।
सीएम भगवंत मान ने कही ये बात
वहीं, पंजाब के सीएम भगवंत मान ने कहा कि दिल्ली-कटरा एक्सप्रेस-वे प्रदेश में बेमिसाल विकास और खुशहाली के नए दौर का आधार होगा। नितिन गडकरी के साथ इस प्रोजेक्ट की समीक्षा करते हुए सीएम ने कहा कि इस महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट को जल्द लोकार्पित कर जनता को सौंप दिया जाएगा। सीएम ने कहा कि हमारी सरकार इस प्रोजेक्ट को जल्द पूरा करने के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण का सहयोग कर रही है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दिल्ली (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
पुष्पेंद्र यादव यूपी के फतेहुपुर जिले से ताल्लुक रखते हैं। बचपन एक छोटे से गांव में बीता और शिक्ष...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited