Delhi Amritsar-Katra Expressway: दिल्ली से कटरा पहुंचने में लगेंगे 6 घंटे, क्या है गडकरी का ASIA में सबसे लंबा केबल स्टे ब्रिज का प्लान?

Delhi Amritsar Katra Greenfield Expressway-40 हजार करोड़ की लागत से बन रहे दिल्ली-अमृतसर-कटरा ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे का केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गड़करी ने निरीक्षण किया। 669 किमी लंबे इस एक्सप्रेस-वे से दिल्ली से अमृतसर चार घंटे में और दिल्ली से कटरा 6 घंटे में पहुंचा जा सकेगा।

दिल्ली-अमृतसर-कटरा एक्सप्रेस-वे का जायजा

दिल्ली: केंद्रीय सड़क व परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने गुरुवार को दिल्ली-अमृतसर-कटरा एक्सप्रेस-वे (Delhi Amritsar Katra Greenfield Expressway) का जायजा लिया। इस दौरान उनके साथ पंजाब के लोक निर्माण मंत्री हरभजन सिंह और सांसद गुरजीत सिंह औजला भी मौजूद रहे। 669 किमी लंबे इस एक्सप्रेस-वे से दिल्ली से अमृतसर चार घंटे में और दिल्ली से कटरा 6 घंटे में पहुंचा जा सकेगा। इस एक्सप्रेस-वे के निर्माण के लिए 40 हजार करोड़ रुपये स्वीकृत हैं।

संबंधित खबरें

29,000 करोड़ से पांच ग्रीनफील्ड इकोनॉमिक कॉरिडोर

संबंधित खबरें

इस दौरान नितिन गडकरी ने एक्सप्रेस-वे की खूबियां गिनाईं। उन्होंने कहा कि इसकी विशेषता यह है कि ब्यास नदी पर एशिया का सबसे लंबा केबल स्टे ब्रिज बनेगा, जिसकी लंबाई 1300 मीटर होगी। पंजाब में 29,000 करोड़ से पांच ग्रीनफील्ड इकोनॉमिक कॉरिडोर बन रहे हैं। उन्होंने बताया कि 40,000 करोड़ की लागत से दिल्ली-अमृतसर-कटरा ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। इसकी कुल लंबाई 669 किमी है। वर्तमान में दिल्ली से कटरा की दूरी 727 किलोमीटर है। इस मार्ग के बन जाने से यह दूरी 58 किलोमीटर घट जाएगी।

संबंधित खबरें
End Of Feed