CM Yogi Ayodhya Visit: आज रामनगरी अयोध्या पहुंचेंगे सीएम योगी, जानिए मिनट टू मिनट कार्यक्रम

सीएम योगी आज अयोध्या आएंगे। यहां वे गरम भोजन योजना की शुरुआत करेंगे। इसके बाद वे रामलला के दर्शन करेंगे और निर्माणाधीन राम मंदिर का निरीक्षण भी करेंगे।

आज अयोध्या आएंगे सीएम योगी

CM Yogi Ayodhya Visit: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज अयोध्या के दौरे पर हैं। वे करीब तीन घंटों तक रामलला की नगरी अयोध्या में ही रहेंगे। इस दौरान वे गरम भोजन योजना का शुभारंभ करेंगे। इस योजना के तहत आंगनबड़ी केंद्रों में पंजीकृत 3 से 6 साल के बच्चों को गरम खाना दिया जाएगा। सीएम योगी आज दोपहर में श्रीराम के दर्शन के लिए भी जाएंगे। साथ ही निर्माणाधीन राम मंदिर का निरीक्षण करने भी पहुंचेगे।

संबंधित खबरें

गरम भोजन योजना

अयोध्या में गरम भोजन योजना आज से फिर शुरू होने वाली है, यह योजना बाल विकास सेवा और पुष्टाहार विभाग ने शुरू की थी। जिसे सपा सरकार ने 2016 में बंद कर दिया था, इस योजना को सीएम योगी आज से दोबारा से शुरू करेंगे। सीएम योगी आज सुबह 10:20 पर अयोध्या पुलिस लाइन पहुंचने के बाद 10:25 पर कंपोजिट विद्यालय पुलिस लाइन में इस योजना की शुरूआत करेंगे। वे 11:20 पर वापस पुलिस लाइन हेलीपैड पहुंच जाएंगे।

संबंधित खबरें

सीएम का मिनट टू मिनट कार्यक्रम

संबंधित खबरें
End Of Feed