Valentine's Day Special: दिल्ली के इन खास इवेंट में पार्टनर के साथ करें एन्जॉय, सिंगल लोगों के लिए भी स्‍पेशल

Valentine's Day Special: कल यानी 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे है। इस दिन को खास बनाने के लिए दिल्‍ली में कई तरह के इवेंट और पार्टी का आयोजन हो रहा है। अगर आप भी अपने पार्टनर के साथ क्‍वालिटी टाइम स्‍पेंड करने के लिए रोमांटिक इवेंट और पार्टी की तलाश में हैं तो यह खास जगह आपके लिए बेस्‍ट रहेंगी। यहां आपके पार्टनर को स्‍पेशल फील मिलेगा।

दिल्‍ली में इन जगहों पर वैलेंटाइन इवेंट

मुख्य बातें
  • अर्थ- कल्चर फेस्ट में लें म्‍यूजिक, डांस और कल्‍चर का मजा
  • इम्परफेक्टो सिटी ऑफ लव में पहुंच रिश्‍ते को बनाएं मजबूत
  • सिंगल लोगों के लिए ग्रेटर कैलाश में वैलेंटाइन स्पेशल इवेंट


Valentine's Day Special: प्यार का सप्ताह यानी कि वैलेंटाइन वीक प्रेमी जोड़ों को दिवाना बना रहा। कपल्‍स एक दूसरे के साथ क्‍वालिटी टाइम स्‍पेंड करने के लिए खूबसूरत जगहों के तलाश में जुटे हैं। कल यानी 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे है। इस दिन को खास बनाने के लिए दिल्‍ली में कई तरह के इवेंट और पार्टी का आयोजन किया जा रहा है। अगर आप भी अपने वैलेंटाइन डे को खास बनाने के लिए रोमांटिक इवेंट और पार्टी की तलाश कर रहे हैं तो आपको दिल्‍ली में ऐसी कई जगह मिल जाएंगे जहां आप अपने पार्टनर को स्‍पेशल फील दे सकते हैं। इन इवेंट और पार्टी में आकर यकीनन आपका पार्टनर खुश होकर आपको गले लगा लेगा।

संबंधित खबरें

अर्थ- कल्चर फेस्ट निजामुद्दीन में हुमायूं के मकबरे के पास अर्थ- ए कल्चर फेस्ट चल रहा है। यह भारत के सबसे बड़े सांस्कृतिक उत्सवों में से एक है। इस इवेंट में साहित्य, संगीत, कला, संस्कृति और इतिहास की प्रतिभा की खोज चल रही है। यहां पर इसे जुड़े कई इवेंट का आयोजन दोपहर 12 बजे से रात 12 बजे तक किया जा रहा है। अगर आपकी पार्टनर को लाइव म्‍यूजिक, डांस और कल्‍चर पसंद है तो यहां जा सकते हैं।

संबंधित खबरें

इम्परफेक्टो सिटी ऑफ लव अगर आप अपने प्यार की गर्माहट को इस वैलेंटाइन डे पर म्‍यूजिकल जश्न में बदलना चाहते हैं, तो हौज खास विलेज के इम्परफेक्टो सिटी ऑफ लव इवेंट में आ सकते हैं। यह शो आपको प्यार के मतबल को गहराई से समझाएगा। यहां आकर आप दोनों अपने रिश्‍ते को और भी बेतर तरीके से समझ उसे मजबूत बना सकेंगे। यहां आपको खुबसूरत सजावट देखने को मिलेगी। यहां पर वैलेंडाइन डे को ध्‍यान में रखकर बनाई गई कलरफुल लव वॉल पर अपने प्‍यार का वर्णन भी कर सकेंगे।

संबंधित खबरें
End Of Feed