DU के इस कोर्स में गांधी को हटा पेपर में लाए गए सावरकर- टीचर्स का दावा, कहा- यह 'शिक्षा का भगवाकरण'

Delhi Latest News in Hindi: वहीं, कार्यकारी परिषद के पूर्व सदस्य राजेश झा ने इस कदम का विरोध करते हुए कहा कि छात्रों को शुरुआती सेमेस्टर में गांधी के बारे में बताना चाहिए ताकि उनमें आलोचनात्मक सोच विकसित हो सके।

तस्वीर का इस्तेमाल सिर्फ प्रस्तुतिकरण के लिए किया गया है। (फाइल)

Delhi Latest News in Hindi: दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) में पॉलिटिकल साइंस (राजनीति विज्ञान) के स्तानक पाठ्यक्रम में छात्र-छात्राओं को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जगह अब हिंदू विचारक वीडी सावरकर के बारे में पढ़ना होगा। ऐसा इसलिए, क्योंकि विवि के टीचर्स ने शनिवार (27 मई, 2023) को दावा किया कि डीयू ने बीए (ऑनर्स) राजनीति विज्ञान पाठ्यक्रम के पांचवें सेमेस्टर में गांधी की जगह एक ‘पेपर’ में सावरकर को शामिल कर लिया है। उन्होंने इस बारे में समाचार एजेंसी पीटीआई-भाषा को बताया कि गांधी पर अध्याय अब सेमेस्टर सात में पढ़ाया जाएगा। यानी चार साल के प्रोग्राम के बजाय तीन साल के स्नातक पाठ्यक्रम का चयन करने वाले छात्र गांधी का अध्ययन नहीं करेंगे। जानकारी के मुताबिक, एक रोज पहले यानी शुक्रवार (26 मई, 2023) को शैक्षणिक परिषद की मीटिंग में इस बाबत प्रस्ताव पारित हुआ है।
संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
बैठक में शैक्षणिक परिषद के सदस्य आलोक पांडे ने न्यूज एजेंसी को बताया, ‘‘सेमेस्टर पांच में गांधी पर पहले एक पेपर हुआ करता था। सेमेस्टर छह में भीम राव अंबेडकर पर एक पेपर होता था। अब उन्होंने सावरकर पर एक पेपर शामिल किया है। हमें इससे कोई समस्या नहीं है, पर उन्होंने इसे गांधी को हटाकर किया है। उन्होंने गांधी पर पेपर को सेमेस्टर पांच से सात में स्थानांतरित कर दिया है।’’
संबंधित खबरें
End Of Feed