Delhi News: महंगाई ने फिर बिगाड़ा रसोई का बजट, आसमान छूते टमाटर और प्याज के दाम

Vegetable Price Hike: दिल्ली में सब्जियों के दाम एक बार फिर महंगे हो गए है। जिनमें सबसे हाई रेट टमाटर और प्याज का है। महंगाई की वजह को लेकर थोक सब्जी दुकानदार का कहना है कि सब्जियों की मंदी है वहीं खुदरा दुकानदार व्यापार में घाटा बता रहे हैं।

सब्जियों के बढ़े दाम (फोटो साभार - istock)

Vegetable Price Hike: सब्जियों की महंगाई ने एक बार फिर रसोई का बजट बिगाड़ दिया है। दिल्ली के लोग सब्जियों के आसमान छूते दामों से परेशान हैं। सीजन की सब्जियों समेत सभी के दाम दोगुने हो गए है। वहीं टमाटर और प्याज ने महंगे दामों में बाजी मारी है। इन दोनों सब्जियों के दाम सबसे अधिक चल रहे हैं। सर्दियों के मौसम में जहां सीजन की सब्जियां जैसे गोभी, गाजर, हरी मटर आदि सस्ते दामों में मिलते हैं, वहीं इस बार इन सब्जियों के भाव नीचे आने का नाम नहीं ले रहे हैं।

संबंधित खबरें

ये हैं सब्जियों के नए दाम

संबंधित खबरें

पिछले महीने टमाटरों के दाम 30 रुपये किलो थे जो इस महीने बढ़कर 60 रुपये किलो हो गए हैं, वहीं प्याज के दाम 25-30 रुपये किलो से बढ़कर 60-65 रुपये किलो हो गए हैं। सीजन की सब्जियों में गाजर के दाम 30 से बढ़कर 50 रुपये, हरी मेथी के 20 से 30, गोभी 20 से 50 और पालक के दाम 10 से 20 रुपये हो गए हैं। इसके अलावा भिंडी के दाम 30 से 60, बैंगन के 40 से 50, लौकी के 20 से 40, खीरा के 40 से 50 और अदरक के दामों में भी इजाफा हुआ है।

संबंधित खबरें
End Of Feed